कैराना पुलिस ने पशुचोर गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार

कैराना पुलिस ने पशुचोर गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार

कैराना। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने चेकिंग के दौरान पशुचोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उसी दौरान पुलिस ने चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते बताया कि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मामौर से पशुचोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से उसी दौरान 1 सफारी गाडी नम्बर UA08H/0684, 02 अवैध तमंचा व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 लोहे की रॉड व 1 डंडा बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता मुमताज पुत्र मीरहसन निवासी सरस्वती बिहार कालोनी थाना गांधी नगर जनपद यमुनानगर, हरियाणा, जब्बार पुत्र मेंहदी हसन निवासी लापरा थाना सदर जनपद यमुनानगर हरियाणा, अरसद पुत्र रियासत निवासी हबीबगढ थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर, सरफराज पुत्र नईम निवासी ग्राम रामडा थाना कैराना जनपद शामली बताया है। इसके अलावा बताया कि गिरोह समीपवर्ती हरियाणा राज्य में पशुचोरी की घटना कारित करता है । जिन्होने ने हरियाणा के जनपद कुरूक्षेत्र, रोहतक, पंचकुला में पशुचोरी की घटना की है । गिरोह घटना कारित करने से पूर्व बरामद सफारी गाडी से पशुचोरी किये जाने वाले क्षेत्र एवं उसके आस-पास की रैकी करता है । तद्पश्चात पशुचोरी की घटना करता है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मुमताज,जब्बार व अरसद हरियाणा के अलग-अलग जनपदों के विभिन्न थानों से पशुचोरी में मामलों में वांछित हैं ।

अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शप्रेमवीर सिह राणा, उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल नितेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top