बाबरी पुलिस ने फर्जी सेलटैक्स गिरोह के 4 सदस्यों को किया अरेस्ट

बाबरी पुलिस ने फर्जी सेलटैक्स गिरोह के 4 सदस्यों को किया अरेस्ट

बाबरी। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने सफलता अर्जित की है। पुलिस ने गश्त के दौरान वसूली कर रहे फर्जी सेलटैक्स गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन अपराधियों का एक साथी फरार है।

थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने बताया कि पुलिस को गस्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम कैंडी से आगे हिण्ड रोड़ पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति फर्जी सैलटैक्स अधिकारी बनकर नीली बत्ती लगी एवं उत्तर प्रदेश सरकार लिखी रोड पर मालवाहक वाहनों ट्रक आदि को चैकिंग के नाम पर रोककर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिस पर थाना बाबरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरोह के चारों सदस्यों को अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से अवैध रूप से वसूली धनराशि 1000 रूपये, घटना में प्रयुक्त आगे-पीछे उत्तर प्रदेश सरकार लिखी 1 बोलेरो नम्बर UP-12BD/7942, सरकारी वाहन पर प्रयुक्त होने वाली दो बत्ती (लाल व नीली) बरामद की है। इन अपराधियों का एक साथी भागने में कामयाब रहा।

अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा रात्रि में रोड पर पहुंचकर सैलटेक्स विभाग के अधिकारी/कर्मचारी बनकर मालवाहक वाहनों को मौके के अनुसार रोका जाता है और बोलेरो में मौजूद उनके एक साथी को सैलटेक्स अधिकारी बताकर रोके गये वाहन के चालक से माल/वाहन के कागजात चैकिंग के लिए मंगाये जाते है और फिर उसमें कमियां बताकर जुर्माने की बात की जाती है । इसी दौरान इन्हीं के बीच का एक साथी मामले को ले-देकर रफा-दफा करने की बात करता है और सौदा पटने पर नकदी वसूल कर वाहन को उसके चालक को सुपुर्द कर छोड़ दिया जाता है । पकडे जाने से पूर्व रोके गये ट्रक नंबर HR 58 B7548 के चालक से भी चैकिंग में कमियां बताकर जुर्माना माफ कराने के नाम पर 10 हजार रूपये की अवैध मांग की गई और चालक द्वारा पैसे न होने पर केवल 1 हजार रूपये अवैध रूप से वसूल कर छोडा गया। पुलिस को पूछताछ में अपराधियों ने अपना नाम व पता अंकित पुण्डीर पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम हरड़ फतेहपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, अली पुत्र सोकत अली निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, मुस्तफा पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, साजिद पुत्र जाखर अली निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है। इन अपराधियों का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा जिसका नाम व पता अहसान पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है।

अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देशपाल सिंह, उपनिरीक्षक राजकमल, कॉन्स्टेबल मोनू नागर, कॉन्स्टेबल आलोक राणा शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top