सीआरपीएफ के 3.25 लाख कर्मी ऐप पर ले सकेंगे वित्तीय एवं अन्य जानकारियां
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के 3.35 लाख जवानों और अधिकारियों के लिए राहत की खबर है। बल मुख्यालय ने इनके लिए एक ऐसा मोबाइल ऐप तैयार किया है, जिसके जरिए वे अपनी वित्तीय एवं अन्य विभागीय जानकारी बिना किसी बाधा के जान सकेंगे। इसके लिए उन्हें एप पर क्लिक करना होगा। इस एप का नाम संभव रखा गया है और इसे 27 जुलाई को लांच किया जाएगा। संभव को पीआईएस यानी पर्सनल इंर्फोमेशन सिस्टम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
सीआरपीएफ ने अपनी सभी यूनिट्स से कहा है कि वे अधिकारियों व जवानों के मोबाइल नंबर पीआईएस पर अपडेट करा दें। वजह, नया सिस्टम संभव तभी काम करेगा, जब संबंधित कर्मी का मोबाइल नंबर उसमें अपडेट होगा। यदि किसी कर्मचारी का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो वह इस एप का प्रयोग नहीं कर सकेगा। उसे वेतन एवं विभागीय पीआईएस से जुड़ी कोई जानकारी या नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होंगे। नई व्यवस्था का हिस्सा बनने के लिए कर्मियों का मोबाइल नंबर मौजूदा पीआईएस में होना बहुत जरूरी है।
संबंधित कर्मी को अपनी यूनिट में संपर्क कर यह देखना होगा कि जो मोबाइल नंबर वहां पहले से मौजूद है, क्या वह सही है। उसमें कोई अंक इधर-उधर तो नहीं हुआ है। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित कर्मी को सेलरी, बिल और वेलफेयर से जुड़े नोटिफिकेशन नहीं प्राप्त होंगे।
(हिफी न्यूज)