जीआरपी पुलिस ने 25 हजार के वंछित बदमाश को किया गिरफ्तार

जीआरपी पुलिस ने 25 हजार के वंछित बदमाश को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। एसपी रेलवे सोमित्र यादव के निर्देशन में थाना जीआरपी पुलिस ने सफलता अर्जित की है। रेलवे स्टेशन पर थाना जीआरपी प्रभारी ने चेकिंग के दौरान 25 हजार के ईनामी वंछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसको पुलिस ने जेल भेज दिया है।

थाना जीआरपी प्रभारी एम.आर अपनी पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिग के दौरान एक 25 हजार के वंछित शातिर बदमाश विशाल को गिरतार कर जेल भेजने का काम किया है। पुलिस ने बदमाश विशाल के कब्जें से 1 तमंचा 315 बोर नाजायज मय 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। जीआरपी थाना प्रभारी एम आर को बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम व पता विशाल बावरयां पुत्र टीकम निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है, जो बावरयां गैंग का सदस्य भी है। गिरफ्तार किया गया विशाल बदमाश कई जनपदों से वंछित चल रहा था। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे रमेश चंद त्रिपाठी ने गुडवर्क करने वाली थाना जीआरपी पुलिस को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की।


बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जीआरपी थाना प्रभारी एमआर कर्दम, उपनिरीक्षक भूरे सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल शिवम भाटी, कांस्टेबल योगेश कुमार, कॉस्टेबल वेद पाल आर्य आदि शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top