कप्तान अजय कुमार का शिकंजा-शराब माफिया दो भाईयों की 2 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

कप्तान अजय कुमार का शिकंजा-शराब माफिया दो भाईयों की 2 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

मैनपुरी। पुलिस कप्तान अजय कुमार को उनके सख्त अभियानों के लिए जाना जाता है। जनपद में उन्होंने जहां लोगों को अपराध और अपराधियों के प्रति जागरुक करने के लिए गुड पुलिसिंग करके दिखाई है, तो वहीं अपराध के खात्मे के लिए हर स्तर पर अपराधियों और माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है। गैंगस्टर दो सगे भाईयों के द्वारा अपराध के जरिये एकत्र की गयी सम्पत्ति पर अब कानून का शिकंजा कसते हुए उन्होंने दो करोड़ रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया है। ये दोनों सगे भाई जहां थाने के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हैं, वहीं एसपी अजय कुमार ने इन पर गैंगस्टर भी लगाया है। जनपद में शराब माफिया के रूप में पहचान रखने वाले इन भाईयों के द्वारा नकली, अपमिश्रित शराब का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर वर्षों से चलाते हुए यह सम्पत्ति अर्जित की गयी थी।


पुलिस कप्तान अजय कुमार ने बताया कि मैनपुरी पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी सगे भाई सुखवीर सिंह यादव एवं अजय राज यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही की है। एसपी के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान की कड़ी में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन दोनों सगे भाईयों की की सम्पत्ति को जब्त करने का काम किया हैं, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये हैं। यह कुख्यात अपराधी ब्यास मुनि गैंग के सदस्य होने के साथ ही शातिर शराब माफिया हैं। यह कुख्यात अपराधी नकली अपमिश्रित शराब बनाकर रिबाॅट्लिंग करने का काम बड़े पैमाने पर करते रहे हैं। यह दोनों शराब माफिया मूल रूप से थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम हवीलिया के निवासी हैं। इन दोनों अपराधियों ने मिलकर मैनपुरी शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में उपरोक्त सम्पत्ति बनायी थी जिसको आज मैनपुरी पुलिस ने धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कुर्क कर लिया। इस सम्पत्ति के रूप में इन दोनों भाईयों ने अपराध कारित करते हुए अर्जित किये गये धन से लगभग साढे तीन हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल पर निर्मित आलीशान तीन मंजिला मकान बनाया हुआ हैं। अब इसको शासन के अधिकार में जब्त कर लिया गया है।

epmty
epmty
Top