अपरहण करके मानव तस्करी की खबरे भ्रामक - एसएसपी हरिद्वार

अपरहण करके मानव तस्करी की खबरे भ्रामक - एसएसपी हरिद्वार
  • whatsapp
  • Telegram

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही उन खबरों को पूरी तरह से अफवाह बताया है, जिनमें बच्चों का अपहरण कर उनकी मानव तस्करी किए जाने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा है कि अफवाह फैलाने वाले समाज के दुश्मन हैं। इसलिए जनपद के नागरिक इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और फैलाने वालों के संबंध में पुलिस को सूचना दें। संबंधित के खिलाफ त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महा निरीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने आम जनमानस से अपील की है कि वह बच्चों के अपहरण एवं उनकी मानव तस्करी किये जाने की खबरों के मामलों पर जरा भी ध्यान नहीं दें। क्योंकि इस तरह की खबरें असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही हैं जो पूरी तरह से गलत एवं तथ्यों से परे हैं।

उन्होंने कहा है कि अभी तक जनपद में इस प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है जिसमें किसी बच्चे का अपहरण कर उसे मानव तस्करी करके बाहर भेजा गया हो। उन्होंने कहा है कि समाज के लोग इस तरह की खबरों से बिल्कुल नहीं घबराएं, क्योंकि अफवाहें फैलाने वाले लोग समाज के दुश्मन हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिले में अशांति और अराजकता फैलाने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top