ब्लाइंड मर्डर का खुलासा साइड देने के विवाद पर हुई थी युवक की हत्या

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा साइड देने के विवाद पर हुई थी युवक की हत्या

हापुड़। पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में अपराधों के ग्राफ को कम करने में लगी जनपद की थाना सिंभावली एवं एसओजी की टीम ने अमरोहा के युवक के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या साइड देने के मामले को लेकर हुए विवाद के चलते अंजाम दी गई थी। घटना को लाइसेंसी हथियार से अंजाम दिया गया था। हत्या की इस वारदात में चार लोग शामिल थे जिनमें से दो गिरफ्तार कर लिए हैंश् जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए बताया है कि इसी महीने की 10 अप्रैल को सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम वैट के पास नहर की पटरी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी शिनाख्त बाबूराम पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमरोहा के तौर पर हुई थी। घटना के संबंध में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई थी।


पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि घटना के अनावरण का जिम्मा सिंभावली थाना पुलिस के साथ एसओजी की टीम को सौंपा गया था। ब्लाइंड मर्डर के इस मामले में पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस का सहारा लिया। सीसीटीवी फुटेज में मिली दो बाइकों के आधार पर थाना अगौता क्षेत्र के ग्राम बोन्ड्रा निवासी अनुज कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह तथा थाना बीबीनगर क्षेत्र के ग्राम बाहपुर निवासी संदीप पुत्र अजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों से की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि हत्या की यह वारदात साइड नहीं देने के विवाद के चलते अंजाम दी गई थी। घटना में एक सैनिक भी शामिल था। हत्या से पहले मृतक के साथ कहासुनी भी हुई थी।


हाथापाई में भारी पड़ने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी पुलिस फरार हुए दोनों अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस ने घटना में प्रयोग स्प्लेंडर बाइक को बरामद कर लिया है दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने वाली टीम में सिंभावली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह थाना सिंभावली उपनिरीक्षक अनिल बाबू स्वाट टीम उप निरीक्षक वरुण कुमार एवं अजीत कुमार स्वाट टीम हेड कांस्टेबल अनुज राठी एवं सचिन कुमार थाना सिंभावली हेड कांस्टेबल फरमान अली कांस्टेबल आदेश कुमार अंकित कुमार एवं अंकित शर्मा शामिल रहे

Next Story
epmty
epmty
Top