कुल्हाड़ी के वार से पड़ोसी के किए टुकड़े टुकड़े-बाद में पहुंच गया थाने

लखनऊ। तंत्र मंत्र के माध्यम से पत्नी का वशीकरण किए जाने की आशंका में एक युवक ने पड़ोसी अधेड की कुल्हाड़ी के वार से काट कर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके फरार होने के बजाय खून से सनी हुई कुल्हाड़ी को लेकर खुद ही थाने पहुंच गया। सरेआम अधेड की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किए जाने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
शनिवार को महोबा जनपद के श्रीनगर थाने के भडरा गांव निवासी किशोरी अहिरवार ने अपने पड़ोसी 60 वर्षीय लक्ष्मण अहिरवार की कुल्हाडी से ताबडतोड प्रहार करते हुए हत्या कर दी। किशोरी अहिरवार को पड़ोसी लक्ष्मण के ऊपर अपनी पत्नी को तंत्र-मंत्र के माध्यम से वश में किए जाने की आशंका थी। शनिवार को आरोपी किशोर अहिरवार 60 वर्षीय पड़ोसी लक्ष्मण अहिरवार के घर पहुंचा और कुल्हाड़ी के वार से हमला बोलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से अधेड को काटकर हत्या किए जाने की वारदात से गांव में हड़कंप मच गया। पडोसी की हत्या करने के बाद आरोपी किशोरी अहिरवार मौके से फरार होने की बजाय खून से लथलथ हुई कुल्हाडी को लेकर खुद ही थाने पहुंच गया। हाथ खून से सनी हुई कुल्हाडी लेकर पहुंचे किशोरी को देखकर एकबारगी तो पुलिस भी सकपका गई। हत्यारोपी द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद सीओ उमेश चंद्र श्रीनगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उस समय तक दोनों परिवारों के लोग अपने घरों में ताले डालकर फरार हो चुके थे।