स्काॅलरशिप का पैसा हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश

स्काॅलरशिप का पैसा हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बहराईच। एसटीएफ ने स्काॅलर शिप का पैसा हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से सिम कार्ड, फर्जी विकलांग कार्ड, ब्लैंक मार्कशीट, फर्जी आधार कार्ड, दर्जनों फर्जी मोहरें आदि बरामद की है।

एसटीएफ को काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद बहराइच में फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट बनाकर गलत तरीके से स्काॅलरशिप के पैसे का भुगतान करा लेने वाला गिरोह सक्रिय है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों एवं फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। धर्मेश कुमार शाही पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ को पता चला कि बहराईच के एक स्कूल में कुछ लोगों द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्कॉलरशिप का पैसा प्राप्त किया जा रहा है। सूचना पर एसटीएफ की टीम को बहराईच रवाना किया गया।

बहराईच में एसटीएफ टीम को पता चला कि संजय कुमार यादव का मुन्दसरा देवी उषा इंटर कॉलेज है। संजय कुमार यादव अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर गलत तरीके से विकलांगों का वजीफा व छात्रों की छात्रवृत्ति के पैसे हड़प रहा है। सूचना पर टीम विद्यालय में पहुंचे और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में संजय कुमार यादव ने बताया कि वह विद्यालय का प्रधानाचार्य है। वे फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट, फर्जी आधार बनाकर जनसेवा केन्द्र से बैंक खाता खुलवाते है। विकलांग भत्ते के लिये फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाकर पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग की जाती है और खाते खुलवाये जाते हैं। इनके आधार पर वे रुपया प्राप्त कर लेते हैं और उनका आपस में बंटवारा कर लेते हैं। उसने बताया कि वह फर्जी खाता खुलवाने में ताहिर पुत्र शफीक निवासी नाजिरपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच व अब्दुल कादिर निवासी गुलाम अली पुरा थाना दरगाह जनपद बहराइच से सहयोग लेते था।

ओटीपी प्राप्त करने के लिए रवि कुमार यादव जो एयरटेल कंपनी का कर्मचारी है, प्री-एक्टीवेटेड सिम उपलब्ध कराता था, जो टीम ने आरोपियों के पास से प्रापत किया है। आरोपियों ने बताया कि वे पैसा लेकर हाईस्कूल व इन्टर की फर्जी मार्कशीट तैयार कर उनको भी बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चीफ मेडिकल ऑफिस बहराइच, चीफ मेडिकल ऑफिसर श्रावस्ती, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ जिला श्रावस्ती, नाक, कान, गला रोग जिला विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय बहराइच, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय बहराइच, हड्डी रोग विशेषज्ञ जनपद श्रावस्ती, इलाहाबाद बैंक शाखा डीहा बहराइच, डाॅ. एसपी यादव प्रिंसपल लार्ड जय श्री राधे कृष्णा इंटर कॉलेज, संजय प्रताप सेन्टर सुप्रिटेंडेन्ट लार्ड जय श्री राधेकृष्णा मुन्सरा देवी इन्टर कालेज आदि की मोहरें बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के पासे 245 सिम कार्ड, 55 कूटरचित फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र, 24 मोहर, एसबीई जन सेवा केन्द्र का पासबुक, 5 मोबाईल फोन, लैपटाप, प्रिन्टर कलर, 400 कूटरचित स्काॅलरशिप फार्म, 400 11वीं व 12वीं की यूपी बोर्ड की ब्लैंक मार्कशीट बरामद की है। टीम ने आरोपियों संजय कुमार यादव पुत्र जय पत्तर यादव, अफजल वसीम खान पुत्र मौ. वसीम खान, रवि कुमार यादव पुत्र छेदालाल यादव के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top