अंतरजनपदीय चेन स्नेचर लूटे गये आभूषणों के साथ गिरफ्तार

अंतरजनपदीय चेन स्नेचर लूटे गये आभूषणों के साथ गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

बस्ती। पुलिस ने अंतरजनपदीय चेेन स्नेचर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गये सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये हैं। आरोपी के पास से 1 पिस्टल, कारतूस व 9 मोबाइल बरामद हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद बस्ती की थाना परसरामपुर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय चेन स्नेचर को साथी समेत रायपुर पुलिया से सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी रणजीत यादव उर्फ सोखा उर्फ पहलवान निवासी ग्राम उसरापुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके साथी ने अपना नाम दीपू गुप्ता निवासी भैरवपुर थाना खोराबार गोरखपुर बताया।

पुलिस ने शातिर चेन स्नेचर के पास से लूटे गये 7.62 ग्राम सोने के आभूषण, 3.80 ग्राम चांदी के आभूषण, फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की बाईक, एक पिस्टल, कारतूस, 9 मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top