गंगा स्नान पर तीर्थनगरी शुकतीर्थ में रहेगा पुलिस का पहरा

मुजफ्फरनगर। कार्तिक माह की पूर्णिमा पर तीर्थनगरी शुकतीर्थ में लगने वाले गंगा स्नान मेले को कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा रद्द किये जाने के बाद पुलिस ने अपना पहरा कड़ा कर दिया है। जिसके चलते कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रमुख तीर्थनगरी शुकतीर्थ में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जिला पंचायत के तत्वाधान में गंगा स्नान मेला आयोजित किया जाता है। देवोत्थनी एकादशी से आरंभ होने वाले मेले को इस वर्ष प्रशासन ने कोरोना महामारी के सम्बंध में जारी सरकार की गाईडलाईन के अनुसार रद्द कर दिया है। शुकतीर्थ में गंगा स्नान के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिये पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेटिंग कर दी है। तीर्थनगरी के चारों ओर की सीमाएं सील कर पंजाबी धर्मशाला में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव ने बताया कि तीर्थनगरी शुकतीर्थ में किसी भी श्रद्धालु को ट्रैक्टर ट्राॅली व भैंसाबोगी के साथ प्रवेश की इजाजत नही होगी। गंगा में किसी को भी स्नान नही करने दिया जायेगा। केवल दीपदान करने के लिये आने वाले लोगों को ही अनुमति पत्र दिखाने पर प्रवेश मिलेगा।
एसपी देहात नेपाल सिंह ने सी.ओ. भोपा सोमेन्द्र नेगी के नेतृत्व में तैनात सुरक्षाबलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उधर 49वीं पीएसी वाहिनी गौतमबुद्धनगर के कम्पनी कमांडर जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दो प्लाटून कम्पनियों ने तीर्थनगरी में ढेरा ड़ालकर चौकसी बरतनी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- सतेंद्र ठाकुर