पुलिस ने वांछित अभियुक्त को भेजा कारागार

पुलिस ने वांछित अभियुक्त को भेजा कारागार

कैराना। एसपी नित्यानंद राय के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया। उसी दौरान पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया हैं अपराधी थाना कैराना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा था।

कैराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खुरगान से थाना कैराना से हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसको पुलिस ने जेल भेज दिया है। जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता आरिफ पुत्र रियासत निवासी ग्राम बसेडा थाना कैराना जनपद शामली बताया है। अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेश कुमार, कांस्टेबल जनीश कुमार शामिल थे।

Next Story
epmty
epmty
Top