एसपी के निर्देश पर आगामी त्यौहारो को लेकर कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

हाथरस। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के आदेशानुसार आगामी शारदीय नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, बारावफात आदि त्योहारों के दृष्टिगत थाना हाथरस गेट परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। पीस कमेटी की बैठक का आयोजन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट द्वारा ग्राम प्रधान, विभिन्न धार्मिक समुदाय के संभ्रान्त व्यक्ति सहित डिजिटल वालंटियर्स के सदस्यो के साथ किया गया।
पीस कमेटी की बैठक में सभी धर्म वर्ग के लोग शामिल हुए। बैठक में आये सभी नागरिकों को क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए दिए गये उनके सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। बैठक में मौजूद लोगों को बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी व गाँव बूलगढी के प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए धैर्य और संयम बनाये रखे। जिससे हाथरस में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द कायम रहे व जिले में शांति व्यवस्था का वातावरण बना रहे। आगामी त्यौहार नवरात्रि में कोरोंना वायरस से बचने के लिए सभी से मंदिरों पर कम से कम भीड़ इकट्ठा करने तथा लोगों से घरों में ही पूजा पाठ करने की अपील की तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक त्यौहार मनाए जाने को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन पढकर समस्त लोगो को सुनाई। जिन स्थानो में प्रतिमाओ को बैठाया जायेगा परमीशन के पूर्व स्थानो का निरीक्षण किया जायेगा

कोविड -19 को दृष्टिगत रखते हए मास्क, सेनेटाईजर, डस्टबिन, सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जाये। सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के बिल्कुल भी विश्वास न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे जनपद हाथरस में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करे। पुलिस प्रशासन द्वारा सभी से अपील की गयी कि अफवाहों पर ध्यान न दे। थाना क्षेत्र में आगामी त्योहारों के मद्देनजर किसी भी तरह की सूचना या अफवाह की जानकारी तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई। बैठक में मौजूद सभी वर्गों के लोगों ने अपने विचार रखे और शासन, प्रशासन व पुलिस का सहयोग देने व हर परिस्थिति में सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगो से वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत सभी से मास्क लगाने लगातार हाथ धोने ध् सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की गयी।