जमीन की लिये मां-बाप को बनाया गोली का शिकार
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के मीरगंज क्षेत्र में जमीन जायदाद के लालची एक कलियुगी ने तड़के भजन पूजन में लगे बुजुर्ग माता पिता की गोली मार कर हत्या कर दी।
रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस दुस्साहिक वारदात को अंजाम बहरोली गांव निवासी पेशे से अधिवक्ता दुर्वेश गंगवार ने दिया जब बुजुर्ग दंपति लालता प्रसाद गंगवार (76) पत्नी मोहनी देवी (70) के साथ तड़के भजन कर रहे थे। इस बीच दुर्वेश ने संपत्ति के बटवारे में पक्षपात का आरोप लगाते हुये माता पिता को पीटना शुरू कर दिया और फिर उन्हे गोलियों से छलनी कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपी दुर्वेश गंगवार संपत्ति के बंटवारे को लेकर बुजुर्ग मां-बाप से नाराज था। लालता प्रसाद के पास 85 बीघा जमीन थी, जिसमें से वह 30-30 बीघा दोनों बेटों को पहले ही दे चुके थे। इसके बाद भी दुर्वेश मां-बाप से नाराज था। पेशे से वकील दुर्वेश पत्नी और बच्चों के साथ मीरगंज की टीचर्स कालोनी में रहता था।
परिजनों के अनुसार दुर्वेश का आरोप है कि मां-बाप ने उसके भाई उमेश को ज्यादा संपत्ति दे रखी थी और उसे ही हर तरह से मदद करते थे। घटनाक्रम के मुताबिक, दुर्वेश तड़के पांच बजे गांव पहुुंचा और पहले भजन-पूजा कर रहे पिता लालतप्रसाद और मां मोहनी देवी से मारपीट की। इसके बाद उसने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।
एसएसपी ने बताया कि घटना के पीछे परिवार ने जमीन का विवाद सामने आया है। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है, दुर्वेश फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
वार्ता