सिविल लाईन पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री की जब्त-दो अपराधी को भेजा जेल

सिविल लाईन पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री की जब्त-दो अपराधी को भेजा जेल

मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना सिविल लाईन के प्रभारी निरीक्षक डी. के त्यागी ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अभियुक्तो का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी देहात नेपाल सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रभारी निरीक्षक डी के त्यागी ने एक टीम गठित कर बझेडी फाटक के पास से बंद पडे भट्टे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 10 तमंचे 315 बोर, 3 अधबने तमंचे 12 बोर, 11 नाल अधबनी 12 बोर, 18 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 24 खोखा कारतूस 12 बोर, 4 खोखा कारतूस 315 बोर, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 1 वेल्डिंग मशीन, 1 बरमा मशीन, 1 पेचक्स, 7 रेती छोटी बड़ी, 1 हथोडी, 1 प्लास, 1 पल्टा, 12 स्परिंग, रेगमाल, तथा भारी मात्रा में लोहे की पत्ती, ट्रेगर 16, 10 हैमर, 3 बॉडी ट्रेपर, 10 ब्लेड, वेल्डिंग रोड के पत्ते 2 आदि बरामद की है।


अपराधियों के नाम इलियास पुत्र समयदीन निवासी मोहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, दीनू उर्फ दीन मौहम्मद पुत्र मुल्ला कासिम निवासी मोहल्ला हाजीपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर है। दोनों शातिर किस्म के अपराधी है जो पहले भी अवैध शस्त्र बनाने के जुर्म जेल जा चुके है।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील नागर, उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना, उपनिरीक्षक अनित यादव, हेड कांस्टेबल, अरविन्द, हेड कांस्टेबल तरूण, कांस्टेबल विक्रांत, कांस्टेबल कृष्ण मावी, कांस्टेबल मोहित शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top