डीएम और कप्तान ने सुनी जनता की समस्या

डीएम और कप्तान ने सुनी जनता की समस्या

शामली। डीएम जसजीत कौर एवं पुलिस कप्तान नित्यानंद राय थाना कोतवाली शामली में संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जनता की समस्या को सुना और संबधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

थाना कोतवाली शामली में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गई। इस मौके पर अधिकारियों ने शिकायतकर्ता की शिकायत का अनुश्रवण का किया और संबंधित अधिकारी को तत्काल निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त पुलिस कप्तान नित्यानंद राय ने थाना आदर्श मंडी पर पहुंचकर थाना दिवस में मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों से आने वाली समस्याओं की जानकारी की एवं उन्हें शिकायत के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिये निर्देशित किया। उन्होंने दोनों थानों पर मौजूद कोविड हेल्प डेस्क के कर्मचारियों को कर्तव्यों के निर्वहन के संबंध में सचेत किया और बताया कि थाने आने वाले प्रत्येक कर्मचारी एवं शिकायतकर्ता का थर्मल स्कैनर एवं ऑक्सीमीटर से परीक्षण किया जाए एवं सैनिटाइजर से हाथ सेनेटाइज अवश्य कराए जाएं।

Next Story
epmty
epmty
Top