लापता महिला का जंगल में मिला कंकाल

लापता महिला का जंगल में मिला कंकाल
  • whatsapp
  • Telegram

चतरा। झारखंड में चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र से करीब एक सप्ताह से लापता महिला का कंकाल बुधवार को नरयाही जंगल से बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोग जब जंगल से गुजर रहे थे तभी उन्हें तेज दुर्गंध मिली। मौके पर पहुंचे लोगों ने एक कंकाल देखा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह निवासी 26 साल की रूबी देवी के रूप में की गई। मौके पर से मिले कपड़ों से मृतका महिला की पहचान की गई।

उल्लेखनीय है कि चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र में 30 सितंबर को एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top