कप्तान ने खुद संभाली अभियान की कमान- चेकिंग कर परखी व्यवस्था

कप्तान ने खुद संभाली अभियान की कमान- चेकिंग कर परखी व्यवस्था

शामली। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं वित्तीय संस्थाओं के सुरक्षार्थ हेतु जनपद में वित्तीय संस्थाओं, पैट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं महत्वपूर्ण लेने-देन के स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान की खुद कमान संभालकर व्यवस्थाओं को परखा। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, समस्त सीओ व समस्त थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले पैट्रोल पंप, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाया है।


पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने इस अभियान के दौरान खुद कमान संभालते हुए शामली-सहारनपुर रोड स्थित पैट्रोल पंप मित्तल फिलिंग स्टेशन एवं देवी सहाय दारूमल पेट्रोल पंप पर पहुंचे। पेट्रोल पंप पर मौजूद सुरक्षा संसाधनों की खुद चेकिंग की। पेट्रोल पंप पर मौजूद पेट्रोल पंप स्वामी एवं कर्मियों से सुरक्षा उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। तमाम बिंदुओं पर जानकारी करने के उपरांत पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने सुरक्षा के संबंध में पेट्रोल पंप मालिकों एवं कर्मचारियों को आवश्यक सुझाव अपनाने के लिए ब्रीफ किया। इसके उपरान्त ही उन्होंने शिवचौक के आस-पास व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर सुरक्षा बिन्दुओं की जांच कर सम्बन्धित व्यवसायी को आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिये ब्रीफ किया तथा उसी दौरान पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने कहा कि वे पुलिस से संपर्क में रहे। किसी भी संदेह पर तत्काल पुलिस को सूचना दिये जाने के लिये कहा। सभी संस्थाओं/प्रतिष्ठानों ने पुलिस द्वारा बताये गये सुरक्षा उपायों को अपनाने का भरोसा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top