पुलिस ने तीन साईबर ठगों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसमें वादी के 15 लाख रुपये अलग-अलग खातों में स्थानान्तरण कराए गये थे। इसका साईबर सेल टीम ने इसका खुलासा करते हुए 3 साईबर ठग अभियुक्तों को थाना गाजीपुर क्षेत्र नई दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी देहात नेपाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अपनाधी विभिन्न इंश्योरेंस कम्पनियों के कर्मचारियों को धन का लालच देकर उनसे पॉलिसियों का डाटा लेते थे तथा अलग-अलग व्यक्तियों को फोन कर खुद को बीमा कम्पनी का कर्मचारी बताकर उनकी बन्द पडी सक्रिय पॉलिसी में अधिक धन प्राप्त होने का लालच देकर अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरण कराते थे। अभियुक्तगण के पास से ऐसे भी सोफ्टवेयर मिले है जिनसे कॉल प्राप्त करने वाले व्यक्ति को टॉल फ्री नम्बर दिखायी देता है जिससे उसे विश्वास हो जाता है कि नम्बर किसी बीमा कम्पनी का ही है।
अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता विकास यादव पुत्र प्रभुदयाल निवासी सोनकर जनपद सिदार्थनगर हाल निवासी खोडा कालोनी जनपद गाजियाबाद, धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र मोहन सिंह निवासी सोखती जनपद अलमोडा उत्तराखण्ड हाल निवासी खोडा कालोनी जनपद गाजियाबाद, चंदन पुत्र विनोद कुमार निवासी कनहौली जनपद वैशाली बिहार हाल निवासी मयूर विहार फेस-3 पूर्वी दिल्ली बताया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से 74800 रुपये नकद, 19 मोबाईल , 1 लैपटॉप, 1 वॉकी फोन, 1 वाई-फाई मोडेम, 1 सीपीयू, 2 प्रिन्टर, कम्पयूटर मॉनिटर, 1 की-बोर्ड, विभिन्न रजिस्टर व कॉलिंग डाटा आदि दस्तावेज बरामद किये है।