पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबेडकरनगर। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। उनके निर्देशन में उनकी पुलिस अपराधियों की कमर तोडने में सफलता प्राप्त कर रही है। ऐसे ही आज भी थाना जलालपुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैै।
क्षेत्रधिकारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस शातिर अपराधी के तलाश चल रही थी। थाना जलालपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान नन्दापुर प्राथमिक विद्यालय से छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने अपराधी के कब्जें से 5 अदद नाजायज तमंचा, 4 अदद 315 बोर तमंचा, 1 अदद तमंचा 12 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 312 बोर बरामद किया है। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने के पश्चात जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया है। पुलिस को अपराधी ेने पूछताछ में अपना नाम व पता राजीव पाण्डेय उर्फ हैप्पी निवासी मुण्डेहरा थाना जैतपुर बताया है।अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना जलालपुर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक धमेन्द्र कुमार सिंह, हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह, कांस्टेबल सूर्यभान यादव, कांस्टेबल सरवन चैहान व राजेश सिंह शामिल रहे।