पुलिस ने ऑनलाईन फ्रॉड करने वाले अभियुक्त का उठाया पर्दा

पुलिस ने ऑनलाईन फ्रॉड करने वाले अभियुक्त का उठाया पर्दा

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मण्ड़ी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा नेे ऑनलाईन फ्राॅड करने वाले मामलें में सफल अनावरण करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर जेल की सींखचों की पीछे डालने का काम किया है।

थाना नई मण्ड़ी के प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि साईबर सेल द्वारा थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मुकदमा जिसमें वादी के खाते से 1 लाख 91 हजार रुपये आनलाईन फॉड तरिके से निकाले गये थे, उसका सफल अनावरण करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जें से पुलिस ने 27 हजार रुपये नगद, 1 सीपीयू, 4 मोबाईल, विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, रजिस्टर व अन्य दस्तावेज बरामद किये है। पुलिस को अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त डूपलीकेट ई-सिम धोखाधडी से निकलवाकर खातों से आनलाईन पैसे निकालते थे तथा पंजाब इलैक्ट्रीसिटी के उपभोक्ताओं का बिल ऑनलाईन जमा करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त गुरुदेव के साथी झारखंड व बिहार में बैठकर ऑनलाईन बिल जमा करते थे जिससे लोकेशन झारखंड व बिहार की आती थी तथा गुरुदेव उपभोक्ताओं से कैश प्राप्त कर अपने साथियों को कमिशन भेजता था। अभियुक्त गुरुदेव ने लगभग 1 करोड का ट्रांजेक्शन बिहार व झारखंड में बैठे अपने साथियों के साथ मिलकर किया है। पुलिस को अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम व पता गुरुदेव पुत्र हरवंश सिंह निवासी मुरेंडा थाना मुरेंडा जनपद रुपनगर पंजाब बताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top