शामली पुलिस गुडवर्क- झिंझाना पुलिस ने पकड़े लुटेरे, असलाह बरामद

शामली पुलिस गुडवर्क- झिंझाना पुलिस ने पकड़े लुटेरे, असलाह बरामद

शामली। थाना झिंझाना प्रभारी पी के सिंह ने अपने कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। उसी कड़ी में आज झिंझाना पुलिस ने टॉपटेन शातिर लुटेरे व उसके साथी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शामली पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जनपद के टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम रंगाना जाने वाले तिराहे पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान जनपद के टॉप-10 अपराधी व अन्तर्राज्यीय शातिर लुटेरे संदीप उर्फ संजू तथा उसके साथी मनोज को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर मय भारी मात्रा में जिन्दा एंव खोखा कारतूस तथा चोरी की 01 मोटरसाईकिल होण्डा शाइन नम्बर UP 19 E 9761 बरामद की है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

संदीप उर्फ संजू पुत्र रामरत्न निवासी ग्राम खानपुर कलां थाना झिंझाना जनपद शामली एंव उसका साथी मनोज पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम खोकसा थाना झिंझाना जनपद शामली है।

इन बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पी0के0 सिंह, दरोगा दिग्विजय सिंह, हैड कांस्टेबल वीरेश कुमार शहजाद अली , कांस्टेबल पंकज कुमार ,आलोक कुमार, सचिन त्यागी शामिल थे।

Next Story
epmty
epmty
Top