एसपी का अल्टीमेटम- टाॅप टेन अपराधियों की सम्पत्ति होगी जब्त

एसपी का अल्टीमेटम- टाॅप टेन अपराधियों की सम्पत्ति होगी जब्त

शामली। एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया तथा आगामी त्यौहारों मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये थानों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उसी दौरान एसपी विनीत जायसवाल ने गौष्ठी में कहा कि थानो पर चिन्हित अपराधियों एवं टॉप -10 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति को जब्त कर लिया जाये।


एसपी विनीत जायसवाल ने आगामी मौहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी की गई और एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुख्ता इंतजाम किये जायें। वर्तमान में कोरोना संक्रमण महामारी के चलते शासन की गाईडलाइन्स के अनुसार आगामी मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के त्यौहारों का आयोजन किया जायेगा। कोई भी धार्मिक आयोजन मंदिर, मस्जिद, इमामबाडा एवं पण्डालों में नहीं होगा और न ही ऐसे आयोजनों के लिये सार्वजनिक स्थानों पर लोग एकत्रित होगें। इन अवसरों पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा एवं जुलूस पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किये गये है। इनके निकाले जाने की किसी को अनुमति नहीं होगी। सभी लोग इन अवसरों पर त्यौहार घरों में ही रहकर मनायेंगे। कोई अकारण एवं बेवजह नहीं निकलेगा। सभी इन अवसरों पर विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरती जाये तथा पूर्व में हुए विवादों की समीक्षा कर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये। त्यौहारों के दौरान लगातार चैकिंग जारी रहे और लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये जाने वाले वाहन चालकों एवं बिना मास्क पहने पाये जाने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाये, परन्तु ध्यान रहे कि चैकिंग के दौरान किसी से अभद्रता न हो। इस दौरान सभी थाना प्रभारी तथा राजपत्रित अधिकारी नियमित रूप से गश्त करते रहेंगे एवं कर्मचारियों की ड्यूटीचार्ट बनाकर ड्यूटी लगायी जायेगी। इसके अतिरिक्त एसपी विनीत जायसवाल ने प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे छः बिन्दुओं के अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई तथा थानो पर चिन्हित अपराधियों एवं टॉप -10 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति की जब्ती कराये जाने हेतु निर्देशित किया। चिन्हित टॉप -10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने एवं ऐसे अपराधियों के नाम व पते थाने के बाहर दृश्यमान स्थान पर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्हांेने कहा कि ऐसे अपराधी जो निरंतर अपराध में लिप्त हैं उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाये। सक्रिय अपराधियों की निगरानी सतत रूप से की जाये तथा नये अपराधियों को टॉप -10 में चिन्हित कर रखा जाये। अनावरण को शेष मामलों में प्रयास कर उनका शीघ्र अनावरण किया जाये। परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी अपेक्षित सावधानियां बरतें एवं खुद को सुरक्षित रखें। गोष्ठी के अंत में सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों को समय-समय पर उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में ब्रीफ करते रहें। इस गोष्ठी में एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी कैराना, प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी यूपी -11, प्रभारी अपराध शाखा, प्रभारी डीसीआरबी, प्रभारी स्वॉट टीम, प्रभारी सर्विलांस मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top