एसपी अजय कुमार ने सूझबूझ से सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी
मैनपुरी। आईपीएस अजय कुमार को लोग जितना उनकी गुड पुलिसिंग के लिए जानते हैं, उनकी उतनी ही पहचान क्राईम कंट्रोल एक्सपर्ट के रूप में भी है। अजय कुमार जिस भी जनपद में रहे, उन्होंने घटनाओं की चुनौतियों को स्वीकारने का काम किया है। वह ब्लाइंड केस में जिस सूझबूझ से काम करने के साथ अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने में जुटे नजर आते हैं, उसका असर भी पुलिस वर्क पर साफ दिखाई देता है। उनके नेतृत्व में मैनपुरी पुलिस ने आज ऐसे ही एक ब्लाइंड केस से पर्दा उठाने में सफलता अर्जित की है, जो पुलिस के लिए चुनौती से कमतर नहीं था। घर से अचानक गायब हुए युवक की हत्या से जुड़े इस केस में आईपीएस अजय कुमार ने पुलिस टीम को एक कुशल टीम लीडर के रूप में लीड किया और नतीजा सौ टके खरा साबित हुआ। इस ब्लाइंड केस को पुलिस ने वारदात के पांच दिन के भीतर ही खोलकर रख दिया और आज युवक के हत्यारोपी जेल की सींखचों के पीछे हैं।
थाना कुरावली पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 11 अगस्त 2020 की शाम को शिवम चैहान उर्फ निक्की को मंदिर से उसी के सगे भाई सूरज उर्फ विक्की ने उसके जन्मदिन की पार्टी देने तथा शराब पीने के लिए जनता जनार्दन जूनियर हाईस्कूल ले गया तथा जनता जनार्धन जूनियर हाईस्कूल सोनई पर अभियुक्त सूरज उर्फ विक्की ने पहले से कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोली मिलाकर मृतक शिवम चैहान उर्फ निक्की को पिलायी। मृतक शिवम चैहान उर्फ निक्की के बेहोस हो जाने पर अपराधी सूरज उर्फ विक्की ने अपने पास मौजूद देशी पिस्टल से उस पर गोली चलाने का प्रयास किया लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चल सकी तब अपराधी सूरज उर्फ विक्की ने पास में पड़ी हुई ईट से मृतक शिवम उर्फ निक्की के सिर व चेहरे पर प्रहार कर दिया जिससे आयी चोटों से शिवम उर्फ निक्की की मृत्यु हो गयी और सूरज उर्फ विक्की उसके शव को वहीं स्कूल के मैदान में छोड़कर अपनी बाईक से दिल्ली की ओर चला गया तथा सिकन्दरा राऊ से अपराधी विक्की ने अपने चाचा राहुल पुत्र कन्हई सिंह को फोन किया, अभियुक्त के चाचा राहुल ने अभियुक्त को बताया कि मौके पर काफी पुलिस व डॉग स्क्वायड आ गया है तो अपराधी ने ग्राम सोनई वापस आते समय रास्ते में पकड़े जाने से डर से अपने कपड़े, जूते, इस्तेमाल की गयी पिस्टल, मृतक शिवम उर्फ निक्की का मोबाइल साथ लिये थैले सहित पिलुआ के पास स्थित नहर में फेंक दिया। उक्त सामान को पुलिस ने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहर का बहाव तेज होने के कारण कोई भी सामान नहीं मिल सका। अपराधी सूरज उर्फ विक्की ने उक्त हत्या की साजिश पहले से रच रखी थी क्योंकि मृतक शिवम चैहान उर्फ निक्की अपनी माँ, दादी के साथ काफी गाली गलौज व मारपीट पिछले 4 एवं 5 माह से कर रहा था तथा अत्यधिक शराब पीने का आदी हो गया था और अपनी माँ से जबरदस्ती शराब पीने के लिए पैसे मांगता और पैसे न मिलने पर अपनी माँ व अन्य परिवारीजन के साथ मारपीट करता था जिससे परेशान होकर अपराधी सूरज उर्फ विक्की ने अपने छोटे भाई शिवम उर्फ निक्की की हत्या कर दी। अपराधी सूरज उर्फ विक्की दिनांक 10 अगस्त 2020 को अपने घर बिना बताये चुपचाप दिल्ली से मैनपुरी आया, जहाँ टी0आर0 इन होटल में कमरा लेकर रुका और अगले दिन दिनांक 11 अगस्त 2020 को अपने अभिषेक पुत्र प्रमोद राना निवासी ओमनगर वंशी गौहरा थाना कोतवाली मैनपुरी तथा रामेन्द्र कृष्ण पुत्र श्रीकृष्ण मौर्या निवासी वंशी गौहरा थाना कोतवाली मैनपुरी के साथ मिलकर अपने भाई शिवम उर्फ निक्की ही हत्या की योजना बनाई तथा घटना के समय प्रयोग की गयी पिस्टल अपने दोस्त अभिषेक व रामेन्द्र कृष्ण उपरोक्त से 32000 रूपये में खरीदी थी व नींद की गोलियां अपराधी सूरज उर्फ विक्की ने अपने दोस्त अभिषेक राना से 1500 रुपये में खरीदी थी। उक्त तीनों अपराधियों ने मृतक शिवम उर्फ निक्की की हत्या का षडयंत्र बनाकर कर दी हैं। पुलिस ने अपराधी सूरज उर्फ विक्की को ग्राम सोनइ्र के पास ब्रहादेव महाराज बाबा मन्दिर के पास से 18 अगस्त 2020 का सुबह साढे पांच बजे कर गिरफ्तार किया हैं दूसरा साथी अभिषेक राना उपरोक्त को उसके मस्कन ओमनगर वंशी गौहरा थाना कोतवाली से 18 अगस्त 2020 को सुबह लगभग 10 बजे गिरफ्तार किया हैं और अपराधियों का तीसरा साथी रामेन्द्र कृष्ण पुत्र जाॅनी पुत्र श्रीकृष्ण मौर्या निवासी वंशी गौहरा थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी फरार चल रहा हैं। पुलिस ने अपराधी सूरज उर्फ विक्की उपरोक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट को घटनास्थल के पास सड़क के किनारे झाड़ियों से बरामद की हैं व निक्की को घटना के समय पिलायी गई शराब की बोतल व कोल्ड ड्रिंक स्प्राइट की बोतल, अपराधी सूरज के कब्जे से गिरफ्तारी के समय घटना मेे प्रयुक्त विवो मोबाइल व पल्सर मोटरसाईकिल जिसका नम्बर सी.एच 04 के 4691, और अपराधी अभिषेक राना उपरोक्त द्वारा सूरज उर्फ विक्की से पिस्टल एवं नशे की गोली देने के बदले लिये गये 6500 रूपयों में से 2100 रूपये अपराधी अभिषेक राना से बरामद किया है। अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शेष 27 हजार रूपये अपराधी रामेन्द्र कृष्ण उर्फ जाॅनी के पास बताया हैं। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कुरावाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार चैहान, जनपद के सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र सिंह, जमलापुर चैकी इंचार्ज उपनिरीक्षक अजय सिंह मलिक, कांस्टेबल गौरव, कांस्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल रोहताश सिंह, कांस्टेबल रणविजय, कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह व कांस्टेबल धमेन्द्र सिंह शामिल रहे।