ड्रग्स विभाग एंव कलियर पुलिस ने नशीली दवाई बेचने वाले को भेजा जेल
कलियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में कलियर पुलिस एंव ओषधि विभाग ने दवाइयों की आड़ में नशे का का कारोबार करने वाले एक मेडिकल स्टोर स्वामी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसके स्टोर से नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद कर जेल भेज दिया है। मेडिकल स्टोर संचालक मो0 दानिश पुत्र जमील निवासी थाना कलियर को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया है। उसके पास से अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाइयां भारी मात्रा में बरामद की गई ।
गौरतलब है कि कलियर में कुछ मेडिकल स्वामियों को अब से पूर्व पंजाब पुलिस भी नशीली दवाई सप्लाई करने के आरोप में पकड़ कर ले जा चुकी है,परंतु कलियर से नशीली दवाइयों के कारोबार को खत्म नही किया गया था।
कलियर थाना प्रभारी के रूप में चार्ज संभालने के बाद जगमोहन रमोला ने ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों को निशाने पर ले लिया है उसी कड़ी में कलियर पुलिस ने आज की कार्यवाही की है। दवाइयों का जखीरा पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी जगमोहन रमोला, सब इंस्पेक्टर गिरीश चन्द ,सिपाही अरविंद कुमार, हनीफ,देवी प्रसाद ,ड्रग्स इंस्पेक्टर नीरज कुमार व निरीक्षक मनेंद्र सिंह राणा शामिल थे।