आईपीएस दिनेश प्रभु को मिली सहारनपुर के बाद कानपुर के कप्तान की कमान

कानपुर। सूबे के जनपद कानपुर में 15 जून को तेजतर्रार 2009 बैच के आईपीएस अफसर दिनेश कुमार प्रभु कोे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कमान सौंपी गई है। आईपीएस दिनेश कुमार से पहले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अनंत देव कानपुर के कप्तान के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे। आईपीएस अनंत देव को प्रमोट करते हुए सूबे की राजधानी लखनऊ में डीआईजी एसटीएफ के पद पर मुकर्ररी मिली है। उनके स्थान पर 2009 बैच के आईपीएस अफसर दिनेश कुमार प्रभु को कानुपर के एसएसपी के पद पर कमान मिली है। आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु ने सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए 20 महीने के कार्यकाल में गुड़ पुलिसिंग कर जनता का दिल जीतने का काम किया है। आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु का यह कार्यकाल, अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल रहा है।

बता दें कि आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु ने तमिलनाडु राज्य के सेलम में पी. प्रभु के परिवार में 1 मार्च 1986 को जन्म लिया था। आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु ने इण्टरमीडीएट के बाद अग्रीकल्चर से बी.ए.सी की थी उसके बाद आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु 2009 बैच के आईपीएस अफसर बन गये थे। आईपीएस दिनेश कुमार के शुरूआती पोस्टिंग अलीगढ़ से हुई थी। उसके बाद आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु ने आगरा में एएसपी, आगरा में एएसपी, झांसी में एएसपी, इटावा में एएसपी, और कानपुर में भी एएसपी के पद पर मुकर्रर रहे है और आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु डीजीपी कार्यालय में भी तैनात रहे है। आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु ने कई जनपदों के कप्तान के पद पर भी कमान संभाल चुके है। आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु बिजनौर में एसपी, जौनपुर में एसपी, फर्रूखाबाद में एसपी, हामिरपुर में एसपी, कन्नौज में एसपी, हामिरपुर में एसपी के पद पर 24 मई 2017 को कार्यभार संभाला था, हामिरपुर से 24 जून 2018 को शामली के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती मिली, शामली से प्रमोशन होकर 15 नवम्बर 2018 को जनपद सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद मिला। सहारनपुर से 15 जून 2020 को कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती मिली है। आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु का सबसे छोटा कार्यकाल जौनपुर के एसपी के पद पर रहा है, आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु का जौनपुर से 6 दिन में ही तबादला हो गया था और आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु का सबसे लंबा कार्यकाल सहारनपुर के एसएसपी के पद रहा है, आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु ने लगभग 20 महीनों तक सहारनपुर में एसएसपी के पद रहते हुए गुड़ पुलिसिंग की है। आईपीएस दिनेश कुमार प्रभु को कानुपर में शासन का इकबाल बुलन्द करने का जिम्मा सौंपा गया है।