हाॅफ ईयर-आईपीएस विनीत ने शामली में की शानदार पुलिसिंग

हाॅफ ईयर-आईपीएस विनीत ने शामली में की शानदार पुलिसिंग

शामली। जनपद शामली के पुलिस कप्तान के रूप में कमान संभाल रहे आईपीएस विनीत जायसवाल ने एसपी के पद पर 2 दिसम्बर को कमान संभाली थी। शुरूआत से ही लेकर आईपीएस विनीत जायसवाल लगातार शामली में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें अरेस्ट कर जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया हैं। यूं तो पहले से ही कई तेजतर्रार आईपीएस अफसर दिनेश कुमार प्रभु, आईपीएस अजय कुमार पांडेय शामली पुलिस अधीक्षक के पद पर कमान संभाल चुके हैं। आईपीएस विनीत जायसवाल ने पद संभालने के कुछ दिन बाद ही एक फैमिली का मर्डर हो गया था, तो आईपीएस विनीत जायसवाल के सामने एक चुनौती खड़ी हो गई थी। उसको चुनौती मानते हुए उसका 12 घण्टे में खुलासा कर दिया था। जिसमें जनता ने आईपीएस विनीत जायसवाल की इस गुड़वर्क की सराहना की थी। इसके साथ-साथ आईपीएस विनीत जायसवाल की पुलिस ने लगभग साढे चार करोड़ रूपये की स्मैक पकड़कर, अपराधियों को जेल में डाल दिया है। कांधला में व्यापारी से बदमाशों ने लाखों की लूट कर ली थी, उन्होंने 24 घण्टे में इसका खुलासा कर जनविश्वास कायम किया। आईपीएस विनीत जायसवाल अपराधियों पर प्रहार तो पब्लिक में गुड़ पुलिसिंग भी करते नजर आये है। देश में कोरोना वायरस महामारी को लेकर लगातार देश में लाॅकडाउन चल रहा है। लाॅकडाउन में आईपीएस विनीत जायसवाल पब्लिक व जानवरों के प्रति भी प्रेम दिखाते हुए नजर आये है। एक दिन आईपीएस विनीत जायसवाल के पास एक फोन आया कि साहब हम एक फैक्ट्री में 20 मजदूर काम करते है, हमारे पास खानें को नही है और हम अपने घर जाना चाहते है इतना सुनते ही आईपीएस विनीत जायसवाल ने खाना पैकेट तैयार कराकर व एक महीने का राशन लेकर मजदूरों के पास पहुंच गए थे। इतना ही नही आईपीएस विनीत जायसवाल कैराना में भ्रमण के दौरान ईदगाह रोड पर उन्हें कुछ बेजुबान जानवर सड़क पर मिले। आईपीएस विनीत ने बेजुबानों को ब्रेड व बिस्किट खिलाए और लोगों से बेसहारा व जरूरतमंद लोगों की मद्द करने की अपील भी की। आईपीएस विनीत जायसवाल शामली पुलिस अधीक्षक के पद रहते हुए हाॅफ ईयर का कार्यकाल पूर्ण कर चुके है। इनके इस कार्यकाल पर पेश है खोजी न्यूज की खास रपट....

पुलिस ने पकड़ी करोड़ो की स्मैक


झिंझाना पुलिस अपनी टीम के साथ बिड़ौली चेकपोस्ट पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थे। इस दौरान पुलिस को यूपी से हरियाणा जा रहे एक कंटेनर संख्या यूपी 25 डीटी. 5201 आता दिखाई दिया। पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोक लिया। पुलिस ने देखा कि कंटेनर में तरबूज भरे थे। पुलिस ने चालक व परिचालक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने चालक के पास से ढाई किलो व परिचायक के पास से दो किलो स्मैक बरामद की। पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल साढ़े चार किलो स्मैक बरामद की। पूछताछ में चालक ने अपना नाम शाहबाज पुत्र शराफत निवासी खेडिया निजखमतखां थाना केंट बरेली व परिचालक ने दानिश पुत्र गुड्डू निवासी करोला मुरादाबाद बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी स्मैक को बरेली से लेकर आए थे। दोनों स्मैक को लेकर चंडीगढ़ जा रहे थे। पकड़ी गई स्मैक की कीमत बाजार में साढे चार करोड़ रुपये आंकीक जा रही है।

12 घण्टे में फैमिली की हत्या का किया खुलासा


सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक उनकी पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या का खुलासा पुलिस ने 12 घण्टे में कर, अपराधी को अरेस्ट कर लिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार, तीन मोबाइल और खून से लथपथ कपड़े बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने बताया कि पैसे नहीं देने पर उसने भजन गायक की परिवार समेत हत्या कर दी। बता दें कि साल के आखिरी दिन मंगलवार को शामली के आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी। बेटे को अगवा कर उनकी कार में आरोपी ले गया था। बेटे का भी शव अधजली हालत में हरियाणा के पानीपत से बरामद हुआ था। एसपी विनीत जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अजय पाठक अपनी पत्नी स्नेहलता, बेटी वसुंधरा और बेटे भागवत के साथ पंजाबी कॉलोनी में रहते थे। पाठक परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला। उसी दिन शाम के लगभग चार बजे पास में ही रहने वाले उनके भाई उनके मोबाइल पर कॉल कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठ रहा था। इसके बाद भाई पड़ोसियों के मदद से घर पहुंचे तो मुख्य गेट में लगा छोटा गेट खुला था, लेकिन ऊपर के कमरे में ताला बंद था। इसके बाद ताला तोड़कर जब लोग अंदर घुसे तो तीनों का खून से लथपथ शव पड़ा था। बेटा भागवत और उनकी कार गायब थी, जिसके बाद अंदेशा लगाया गया कि बेटे का अपहरण हो गया है। इसके बाद बेटे का शव पानीपत में उन्हीं के कार में अधजली अवस्था में मिला।

5 लाख रुपये की कीमत की पकडी अवैध शराब


एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा गांव पंजीठ के चैराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से पुलिस को एक कैंटर में शराब आने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा आईसर कैंटर नंबर यूपी 19क्-1899 को रोकना चाहा तो कैंटर चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगाकर खिड़की खोल कर भागने की कोशिश की। तभी पुलिस ने गाड़ी व चालक को कुछ दूरी पर जाकर दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस ने शकरकंद के बोरों के नीचे छिपाकर लाई गई 150 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मुसरान पुत्र नवाब निवासी गढ़ी दौलत थाना कांधला व रफाकत पुत्र उमर हसन निवासी बसेड़ा थाना कैराना को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि शराब पानीपत से भर कर लाए और उनको बिहार में शराब लेकर जानी थी। वहीं दूसरी ओर देर रात यमुना ब्रिज पुलिस चैकी पर तैनात एसआई आशीष कुमार ने चेकिंग के दौरान दो बाइक को पर ले जाए जा रही 32 पेटी देसी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर मुनव्वर निवासी अधमी थाना सनौली जिला पानीपत को गिरफ्तार किया।

एसपी का जानवरों के प्रति प्रेम-बेजुबानों को खिलाए ब्रेड-बिस्किट


एसपी विनीत जायसवाल कैराना के भ्रमण पर पहुंचे थे। ईदगाह रोड पर उन्हें कुछ बेजुबान जानवर सड़क पर मिले। मानो कि उन्हें भूख लगी थी। इस दौरान एसपी ने बेजुबानों को ब्रेड व बिस्किट खिलाए। एसपी ने कहा कि जहां समाज के लोगों द्वारा गरीब व बेसहारा लोगों की लॉकडाउन के दौरान मदद की जा रही है, वहीं हमें बेजुबान पशुओं का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने लोगों से बेजुबानों की मदद करने की भी अपील की। उधर, बेजुबानों की सेवा के बाद एसपी की खूब सराहना हुई।

कैराना पुलिस ने किया तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भाण्डाफोड़


एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि जनपद में पुलिस टीमों का गठन कर अवैध हथियार बनाने वाले लोगों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते कैराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव नंगला राई से अफसरून पुत्र लियाकत के घर दबिश देकर पकडने का प्रयास किया, लेकिन वह दीवार कूदकर भाग निकला। पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो मौके से एक व्यक्ति तमंचा बनाता पकडा गया। पकडे गए आरोपी ने अपना नाम नाजिद पुत्र लियाकत निवासी नगला राई थाना कैराना बताया। पकडे गए आरोपी के पास से 8 तमंचे, दो रायफल, एक पोनिया, 26 जिंदा कारतूस, 6 अर्द्ध बने तमंचे, तमंचा बनाने उपकरण, ग्राईंडर, आरी, ड्रिल मशीन, हथोडा, ब्लेड, आरी, वैल्डिंग मशीन, वैल्डिंग रोड, स्प्रिंग, हमेर पत्ती, रेत्ती, प्लास, पेंचकस, लकडी का गुटका सहित एक लाख 60 हजार रूपये की नकदी बरामद हुई है। पकडी गई तमंचा फैक्ट्री को लेकर अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा 50 हजार रूपये का ईनाम दिया था।

पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा


जनपद के कांधला में व्यापारी से लाखों की लूट हुई थी। पुलिस ने इस केस का 24 घंटे में खुलासा कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया था। शामली के कांधला के भारसी रोड पर मूंगफली व्यापारी से लूट हुई थी। वहां पर मूंगफली व्यापारी से चार अज्ञात बदमाशों ने ढाई लाख रुपए लूट लिए थे। लूट की वारदात से पुलिस में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली और पुलिस ने कस्बा एलम के पास से तीनों बदमाशों को 24 घण्टे के अन्दर दबोच लिया था। पकडे गये अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता जनपद बागपत बताया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई रकम, एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की थी।

एसपी से फोन कर मांगी मदद जिसपर एसपी ने 20 श्रमिकों को खाने के पैकेट के साथ दिया एक माह का राशन


शामली के कैराना थानाक्षेत्र के मौहल्ला जहानपुर में स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले एक श्रमिक ने एसपी विनीत जायसवाल को फोन पर बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 20 मजदूर फैक्ट्री के गोदाम में रह रहे हैं तथा उनके पास राशन नहीं है जिससे परेशान होकर वा बिहार वापिस जाना चाहते हैं। ऐसे हालात में एसपी विनीत जायसवाल ने उन्हें समझाया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन है इसलिए 'जहां हैं वहीं रहें' तत्काल जनसहयोग से खाने के पैकेट तैयार कराए गए और साथ ही एक माह के लिए 20 ड्राई राशन पैकेट तैयार कराये गये। जिन्हें लेकर एसपी विनीत जायसवाल सीधे कांधला तिराहे के निकट स्थित जहानपुर मौहल्ले में पहुंचे। जहां क्षेत्राधिकारी कैराना एवं प्रभारी निरीक्षक कैराना के साथ एसपी विनीत ने इन श्रमिकों को राशन के पैकेट तथा साबुन वितरित करते हए बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु आप लोग समय-समय पर हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेन्स का बखूबी पालन करें ऐसा करने से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। फैक्ट्री में काम करने वाले सभी श्रमिक बिहार प्रदेश के रहने वाले हैं। एसपी विनीत ने सभी को आश्वस्त किया कि कोई भी व्यक्ति इस बात को न सोचे कि उनके पास पैसा नहीं है, तो जीवन व्यापन रुक जाएगा। पुलिस, प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाएं निरंतर प्रयासरत हैं कि सभी जरूरतमन्दों की सहायता की जाए। अतः आप लोग निश्चिंत होकर 'ष्जहां हैं वहीं रहें' जिससे कि आप और समाज दोनों कोरोना से सुरक्षित रहे सकें।

Next Story
epmty
epmty
Top