पढें क्या है आईपीएस अजय का स्वदेशी फाॅर्मूला

पढें क्या है आईपीएस अजय का स्वदेशी फाॅर्मूला

मैनपुरी। सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है। भारत में भी देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश की सुरक्षा के लिए देश में पहला लाॅकडाउन 23 मार्च को लगा दिया था। उसके बाद लगातार देश की सुरक्षा के लिए लाॅकडाउन जारी है। विश्व में फेल रही कोरोना वायरस को लेकर एसपी अजय कुमार सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई पर जोर दे रहे है एसपी अजय कुमार ने लोगों को समझाने व कोरोना वायरस से बचने का नायाब तरीका बताया है। वह स्वदेशी के मंत्र से कोरोना को हराने का दावा कर रहे हैं। एसपी अजय कुमार का मंत्र है कि स्वदेशी का महामंत्र, हारेगा कोरोना तंत्र। उन्होंने कहा कि इस मंत्र का पालन करें तो कोरोना पराजित होकर भाग जाएगा। एसपी अजय कुमार ने स्वदेशी अपनाओ। कोरोना भगाओ का पूरा मतलब बताया है।

बता दें कि आईपीएस अजय कुमार ने उत्तर प्रदेश के बस्ती के एक गांव में बंश बहादुर के परिवार में 12 मार्च 1981 को जन्म लिया था। आईपीएस अजय कुमार मैनपुरी में 2 दिसम्बर 2019 से पुलिस कप्तान की कमान संभाल रहे है। आईपीएस अजय कुमार ने इससे पहले शामली जनपद में पुलिस कप्तान के पद पर मुकर्रर थे। आईपीएस अजय कुमार ने शामली एसपी के पद पर लगभग एक वर्ष से भी ज्यादा तैनात रहकर गुड़ पुलिसिंग की थी। आईपीएस अजय कुमार ने जनपद शामली में फाइव एप्पल फाॅर्मूला, व गुड़ पुलिसिंग के पांच मंत्र परोपकारिता, ऊर्जाशीलता, लगनशीलता, ईमानदारी व समझदारी बताये थे। अब मैनपुरी में कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए आईपीएस अजय कुमार ने स्वदेशी मंत्र बताये है। क्या है उनक स्वदेशी का महामंत्र हारेगा कोराना तंत्र।

स्व-स्वच्छता- एसपी अजय कुमार कहतेे है कि स्वच्छता खास तौर पर हाथों की स्वच्छता बहुत जरूरी है। कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलायें जिससे कि कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस को शिकार न हों स्वच्छता से बहुत-सी बीमारियों से बचा जा सकता हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने पूरे शरीर को स्वच्छ रखें, अगर कहीं बाहर से आयें तो फ्रेश होकर ही अपने परिवार से मिलेे और सेनेटाइजर का भी प्रयोग करते रहे।

द-दूरी- एसपी अजय कुमार कहतेे है कि एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी रखें। जब भी एक व्यक्ति एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से मिलेगा तो वह व्यक्ति भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ सकता है। इसलिए देश के सभी नागरिक किसी से भी मिले तो कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर ही बात करें और मुंह पर मास्क लगायें रखें। जिससे कोरोना का संक्रमण नही फैलेगा।

इ-इच्छाशक्ति- एसपी अजय कुमार कहते है कि घर में बैठे रहने के लिए इच्छा शक्ति की मजबूती जरूरी है। 14 से 28 दिन तक परिवार से दूर क्वारंटाइन में रहने से अच्छा है कि देश के सभी नागरिक अपने घर में ही रहें। जिससे देश भी सुरक्षित रहेगा और आप भी सुरक्षित रहेगें।

श-शारीरिक- एसपी अजय कुमार कहते है कि शक्ति पौष्टिक खाएं, तले-भुने, मिर्च, मसालेदार, गरिष्ठ व मांसाहारी भोजन से परहेज करें।

ई-ईमानदारी- एसपी अजय कुमार कहते है कि सभी व्यक्ति ईमानदारी से लॉकडाउन का पालन करें। पुलिस को देखकर छिप जाना और फिर पुलिस के जाते ही बेवजह घूमने लग जाना, यह बेईमानी व अनुशासनहीनता है। समाज के साथ छल और देश के साथ धोखा है।

Next Story
epmty
epmty
Top