एसपी विनीत जायसवाल ने स्वयं की वाहनों की चेकिंग

एसपी विनीत जायसवाल ने स्वयं की वाहनों की चेकिंग

शामली। जनपद शामली के एसपी विनीत जायसवाल ने थानाक्षेत्र कैराना के पानीपत बॉर्डर की यमुनाब्रिज चैकपोस्ट पर प्रवासी कामगार/मजदरों के आगमन की स्थिति को लेकर भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रमिकों को असुरक्षित/पैदल यात्रा करने से रोका जाए, बसों के माध्यम से उन्हें शेल्टर होम ले जाया जाए। जहां भोजन आदि की व्यवस्था है और एसपी विनीत जायसवाल ने स्वयं मौजूद रहकर वाहनों की चेकिंग भी कराई।


एसपी विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के थाना कैराना की यमुनाब्रिज चैकपोस्ट पहुंचकर पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ से पानीपत के रास्ते लौट रहे प्रवासी कामगारों एवं इनके परिवारों की सकुशल वापसी की व्यवस्थाओं का भ्रमण कर जायजा लिया। यमुनाब्रिज चैकपोस्ट पर मौजूद कैराना क्षेत्राधिकारी एवं कैराना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा से वाहनों के आवागमन की स्थिति की जानकारी की तथा वाहनों में श्रमिक एवं मजदूरों के आने के बारे में जानकारी करते हुए कहा कि बड़े चार पहिया वाहनों की नियमित रूप से चेकिंग हो। श्रमिकों को असुरक्षित/पैदल यात्रा करने से रोका जाए, बसों के माध्यम से उन्हें शेल्टर होम ले जाया जाए जहां भोजन आदि की व्यवस्था है, तत्पश्चात उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग करा बसों में बैठाकर उनके गृह जनपद रवाना किया जाए। इस सम्बंध में सीमावर्ती जनपद पानीपत तथा करनाल पुलिस से भी लगातार संपर्क में रहते हुए अनाधिकृत आवागमन रोका जाए। एसपी विनीत जायसवाल ने खुद मौजूद रहकर वाहनों की चेकिंग करवाई गई। उनके द्वारा प्रवासी कामगारों की सकुशल वापसी को लेकर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कोई प्रवासी श्रमिक असुरक्षित यात्रा न करे। इस कार्य के लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top