एसपी विनीत ने पुलिसकर्मियों को फेस मास्क सहित ग्लूकॉन डी किए वितरित

एसपी विनीत ने पुलिसकर्मियों को फेस मास्क सहित ग्लूकॉन डी किए वितरित

शामली। कोरोना वायरस के चलते जनपद शामली में सबसे पहले 24 मार्च को शामली के कस्बा कैराना में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाया गया था। शामली कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के संख्या बढ़ जाने के कारण जनपद शामली रेड जोन में आ गया था। शामली पुलिस पूर्ण रूप से सतर्क रही और उनकी मेहनत ने जनपद शामली में अब एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं बचा है। जनपद शामली को रेड जोन को निकालने में शामली पुलिस मुखिया विनीत जायसवाल सक्षम रहे। कोरोना वायरस के मद्देनजर जनपद शामली में लागू लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कोरोना संक्रमण एवं गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शामली पुलिस के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी विशेष प्रबंध भी किये है। एसपी विनीत जायसवाल ने शामली में चिन्हित चारों हॉटस्पॉट क्षेत्रों, क्वारंटाइन सेन्टर और जनपद के मुख्य बाजारों, चौराहों का भ्रमण कर, उसी दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को हैण्ड सैनिटाइजर, फेस मास्क, हाथों को साफ करते रहने के लिए हैण्डवॉश एवं साबुन के साथ साथ सेलो के बोतल सहित ग्लूकोन भी वितरित किए है।

लॉकडाउन का अनुपालन करा रहे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए प्रबंधः - जनपद शामली में चिन्हित चारों हॉटस्पॉट क्षेत्रो थाना कोतवाली के मौहल्ला तिमरसा, थाना कैराना एवं थाना झिंझाना के कस्बे तथा थाना थानाभवन के ग्राम भैंसानी इस्लामपुर पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मयों को तथा झिंझाना के सीएचसी (कोविड हॉस्पिटल), क्वारंटाइन सेन्टर एवं जनपद के मुख्य बाजारों, चौराहों पर लॉकडाउन का अनुपालन करा रहे समस्त पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु पुलिस लाईन शामली के माध्यम से कुल 2500 हैण्ड सैनिटाइजर (100+500 मि0ली0) , तथा प्रत्येक थाने को 5-5 लीटर सैनिटाइजर, 15000 फेस मास्क जिसमें 3000 खादी मास्क एवं 12000 ट्रिपल लेयर मास्क, साथों को साफ करते रहने के लिए 800 हैण्डवॉश एवं 700 साबुन वितरित किये गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी ड्यूटी प्वांइटों पर 1200 हैण्ड ग्लब्स जिसमें 900 वॉशेबल ग्लब्स एवं 300 सर्जिकल ग्लस वितरित किए गये है। इसके साथ-2 सभी थाना परिसर एवं थाने के वाहनों को सैनिटाइजेशन कराने के लिए प्रत्येक थाने को सैनिटाइजेशन मशीन सहित करीब 800 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड का घोल वितरित किया गया है जिसे थाना परिसर एवं थाने के वाहनों को नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कराया जा सके। इसके साथ-2 लॉकडाउन का अनुपालन करा रहे पुलिसकर्मियों को करीब 750 सेलो की बोतल एवं करीब 900 पैकेट ग्लूकोन ही वितरित किये गये है, जिरासे पुलिस कर्मी डी-हाइड्रेशन से बच सके ग्लकोन-डी में एनर्जी के साथ-2 विटामिन-C होता है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर रखता अभी तक जनपद शामली में कुल 13 पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं, सभी के रिपोर्ट नेगेटिव आये हैं। उपरोक्त पुलिसकर्मियों में कोविड हॉस्पिटल (सीएचसी माना) पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी भी सम्मिलित हैं जिन्हें एहतियातन क्वारंटाइन किया गया था। इसी प्रकार एहतियातन हॉटस्पॉट पर तैनात पुलिसकर्मियों में से रोटेशन के आधार पर कुछ पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top