शामली में बदमाशों की शामत

शामली। अजब है आईपीएस अफसर अजय कुमार का व्यक्तित्व। एक ओर तो लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जनजागरण के तहत आम आदमी को बडे प्यार से फूल देकर और खुद हैलमेंट की व्यवस्था करके अपने हाथों से दुपहिया वाहन चालकों को पहनाकर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने ला रहे हैं, तो दूसरी ओर बदमाशों पर कहर बनकर टूट रहे हैं उन्ही की कार्यशैली है कि शामली पुलिस बदमाशों के लिए काल बन रही है।
ये पुलिस कप्तान अजय कुमार ही हैं, जिनके निर्देशन में जिला पुलिस ने 6 घण्टे में अलग-अलग थाना इलाको में बदमाशो के साथ 3 मुठभेड़ की जिसमे 5 कुख्यात अपराधियों को घायल करके क्रिमनलो को पुलिस की ताकत का अहसास कराया है। इन मुठभेड़ों में पुलिस को बदमाशों के पास से 18 घातक हथियार, 36 जिन्दा कारतूस व 12 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके साथ की पुलिस बदमाशों के कब्जे से 4 मोटर साइकिल भी बरामद की हैं। माना जा रहा है ये मोटरसाइकल चोरी की हो सकती हैं, तथा 30 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है
गौरतलब है कि बीती शाम करीब 8.30 बजे कैराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने यमुना ब्रिज पर घेराबंदी करते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया, तभी पीठ पर पिट्ठू बैग टांगे हुए एक संदिग्ध बाइकर काफी तेजी से आता हुआ दिखायी दिया, पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने रूकने की बजाये पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश को जा लगी। गोली लगने से घायल हुआ युवक चिल्लाता हुआ जमीन पर गिर गया। इस गोलीबारी में एक सिपाही सचिन भी घायल हो गया। पुलिस ने दो घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया।
पूछताछ के दौरान घायल युवक ने अपना नाम मुस्तफा पुत्र सुलेमान निवासी कैराना थाना क्षेत्रान्तर्गत गाँव तितरवाड़ा बताया। गिरफ्तार घायल बदमाश ने बताया कि वह पानीपत में असलहा की सप्लाई के लिए जा रहा था। मुस्तफा के कब्जे से पिट्ठू बैग में 10 तमंचे, 4 देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 8 नग जिन्दा कारतूस व तीन खोखा कारतूस बरामद हुए है।
शामली के आदर्शमण्डी में दूसरी पुलिस मुठभेड़ पहली मुठभेड़ के कुछ ही देर बाद हो गयी जिसमे तीन शातिर लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हो गये। गिरफ्तार घायल बदमाशों के पास से भारी मात्रा में असलाह-कारतूस बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ में सिपाही भी घायल हुए हैं।
पहली दो मुठभेड़ को अभी 3 घंटे भी नही बीते थे कि इसके बाद तीसरी पुलिस मुठभेड़ शामली की झिंझाना पुलिस और एक कुख्यात के बीच हुई जिसमें बदमाश सद्दाम उर्फ लँगड़ा भी पुलिस की गोली से वास्तव में लंगड़ा हो गया। घायल सद्दाम उर्फ लँगड़ा के कब्जे से 1 तमंचा, 06 जिन्दा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश सद्दाम थाना आदर्शमण्डी से ब्लैकमेलिंग कर फिरौती माँगने के मामले में वाण्टेड था।