फिर एक्शन में कप्तान-आदेश नहीं मानने वाले थानेदार व दरोगा निलंबित

फिर एक्शन में कप्तान-आदेश नहीं मानने वाले थानेदार व दरोगा निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

बलिया। एक्शन में आए पुलिस अधीक्षक ने आदेशों की अवहेलना करने वाले एक थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर को अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है।

बिहार बॉर्डर पर अचानक छापामार कार्यवाही करते हुए वसूली गैंग का खुलासा करने वाले बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक बार फिर से एक्शन में आते हुए हल्दी थाने के प्रभारी अशोक कुमार तथा बलिया शहर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर रामानुज को अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने, उदासीनता दिखाने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है।

कप्तान के मुताबिक हल्दी थाना क्षेत्र में 4 अक्टूबर को एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला किए जाने की घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि मामले में थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी थानेदार द्वारा उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना नहीं दी गई।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top