बैंक कर्मी से लूट करने वालों की पुलिस से मुठभेड़-दो पकड़े, एक लंगड़ा

बैंक कर्मी से लूट करने वालों की पुलिस से मुठभेड़-दो पकड़े, एक लंगड़ा
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। बैंक कर्मी से लाखों रुपए की लूट के साथ अन्य सामान लूटकर फरार हुए बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में घायल हुए लुटेरे के साथ पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर बैंक कर्मी से हुई लूट में शामिल अन्य बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

मेरठ के थाना ट्रांसपोर्ट नगर में उज्जियन बैंक के फाइनेंस कमी से 11 सितंबर को लूट करके फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह अरेस्टिंग उस समय की गई है, जब सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि बैंक कर्मी से लूट करके फरार हुए दो बदमाश अपाचे बाइक पर सवार होकर कहीं अन्य स्थान पर वारदात करने जा रहे हैं।


जानकारी मिलते ही पुलिस और स्वॉट टीम मौके पर पहुंच गई और मलियाना बंबा पर दोनों बदमाशों की घेराबंदी कर ली।nमंगलवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है की खुद को घिरता हुआ देखकर दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई तो थाना ट्रांसपोर्ट नगर के अंबेडकर बिहार मलियाना का रहने वाला बदमाश भीम पुत्र वीरपाल पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने भाग रहे अर्जुन पुत्र श्यामलाल उर्फ श्यामू निवासी कृष्ण विहार कॉलोनी भोला रोड मेरठ को भी हर्मन सिटी के पीछे घेराबंदी करते हुए कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों के पास से नकदी और बाइक आदि सामान बरामद किया गया है। दोनों के पास से पुलिस को 154000 रुपए तथा तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस अब दोनों बदमाशों से पूछताछ कर लूट के इस मामले में फरार चल रहे रोहित एवं गौरव की अरेस्ट के प्रयासों में जुट गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top