वोट के बदले साड़ी एवं मिठाई-वीडियों वायरल- चार हिरासत में लिये

मुजफ्फरनगर। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शहरी सरकार के गठन के लिए उत्तर प्रदेश में कराए जा रहे चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए उनके बीच साड़ी, मिठाई एवं रुपए पैसों का भी वितरण किया जा रहा है। वार्ड सभासद का इलेक्शन जीतने के लिए मतदाताओं के बीच साड़ी एवं मिठाई बांट रहे चार व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
जनपद मुजफ्फरनगर में नगर निकाय के गठन के लिए मुजफ्फरनगर एवं खतौली में नगर पालिका परिषद के अलावा शाहपुर, पुरकाजी, बुढ़ाना, जानसठ, मीरापुर, भोकरहेड़ी एवं चरथावल आदि में नगर पंचायत के लिए चुनाव हो रहे हैं। बुधवार को जनपद के बुढ़ाना की नगर पंचायत वार्ड 4 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश भर में लागू की गई आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है और मतदाताओं को लुभाने के लिए उनके बीच साड़ी एवं मिठाई वितरित की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद नींद से जागे पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में मिठाई एवं साड़ियां भी बरामद की गई हैं।