एनकाउंटर में गौकशी करने वाले दो शातिर हुए लंगड़े- अब गौकशों में दहशत
हापुड। गौकशी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो रहे दो शातिर गौकशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। फायरिंग करते हुए भाग रहे दो गौकश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लंगड़े होकर जमीन पर गिर पड़े। जिन्हें पुलिस ने दबोचकर गिरफ्तार कर लिया है। दो गौकशों के मुठभेड़ में घायल होने से अब गौकशी के गोरखधंधे में लिप्त अन्य लोगों में हड़कंप मच गया है।
रविवार को जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र के परतापुर गांव में गोकशी की घटना होने पर लोगों में हड़कंप मच गया। थाना पिलखुवा पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाया और विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द अपराधी गिरफ्तार जाएंगे।
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जो लोग गोकशी में शामिल थे वह छिजारसी फाटक के पास बाइक से बाहर जा रहे हैं। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। लेकिन उसी समय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन पर फायरिंग की, जिससे दोनो शातिर गौकश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शातिर गौ तस्करोें को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के साथ हुई मुठभेड मेें घायल हुए दोनों शातिरोें के कब्जे से गौकशी की घटना में प्रयुक्त उपकरण, अवैध असलहा एवं अपाचे बाइक बरामद की गई हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने अपना नाम साजिद एवं सोनू बताया। घायल गौकशों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। गिरफ्तार दोनों गौकश बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन पर जनपद गाजियाबाद,हापुड़ व मेरठ में गौकशी/ आर्म्स एक्ट आदि के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, ,वरिष्ठ उप निरीक्षक लाखन सिंह,, उप निरीक्षक राकेश कुमार, विपिन कुमार, कॉन्स्टेबल उदय कुमार, परीक्षित राणा ,विनोद चौधरी, विपिन राठी शामिल रहे।