ट्रैक्टर ट्रॉली में टैंकर ने मारी टक्कर- 6 मरे, दर्जनभर से अधिक घायल
बरेली। गुरुद्वारे मेें मत्था टेककर शबद कीर्तन मेेेेेेें शामिल के लिये जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से फर्राटा भरते हुए आए टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते ट्रॉली के भीतर बैठे 2 दर्जन से अधिक लोगों में से आधा दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि घायल हुए 15 से भी ज्यादा लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
रविवार को उत्तराखंड के सितारगंज से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर दो दर्जन से भी अधिक श्रद्धालु बहेड़ी के उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारे में जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली सिरसा चौकी के सामने पहुंची वैसे ही पीछे से तेज रफ्तार के साथ आए टेंकर ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। टैंकर की टक्कर लगते ही ट्रॉली में बैठे श्रद्धालुओं में बुरी तरह से हाहाकार मच गया।
इस हादसे में तीन मासूम सुमन कौर, अमनदीप एवं राजा के अलावा महिला गुरुनामो बाई तथा जस्सी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मची श्रद्धालुओं की चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे में घायल हुई भजन कौर, मुस्कान कौर, प्रणाम, गुरु प्रीत कौर, सिमरन कौर, जसविंद्र सिंह, सुखजीत कौर, राजेंद्र कौर, चरणजीत कौर, देवेंद्र सिंह, गुरनाम कौर मोंटू, रजनी कौर, पवन सिंह तथा निभा कौर को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे के दौरान टैंकर चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। अस्पताल में भर्ती कराई गई चरणजीत कौर, देवेंद्र सिंह तथा मोंटोेेेें की हालत गंभीर बताई जा रही है।