सहारनपुर रेंज - वाहनों पर बेवजह घूमने वालों से पुलिस ने वसूले डेढ़ करोड़

सहारनपुर रेंज - वाहनों पर बेवजह घूमने वालों से पुलिस ने वसूले डेढ़ करोड़

सहारनपुर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सहारनपुर रेंज की पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है । यही कारण है कि लॉक डाउन के 28 दिन में पुलिस ने रेंज में वाहनों पर बेवजह घूम कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए शमन शुल्क के रूप में वसूल करते हुए, ऐसे लोगों को चेतावनी दे दी है कि घर में रहो, सुरक्षित रहो वरना चालान भुगतना पड़ेगा।



गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया जो 14 अप्रैल के बाद अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। सहारनपुर रेंज के 3 जिलों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए रेंज के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल पहले दिन से ही स्वयं सक्रिय होकर जुटे हुए हैं । डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने तीनों जनपदों के पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया हुआ है कि वाहनों पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर ऐसे वाहन चालकों का चालान कर जुर्माना लगाएं। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने रेंज पुलिस को यह भी हिदायत दी हुई है कि अगर कोई जरूरी कार्य से अपने वाहन पर जा रहा है तो पुलिस ऐसे लोगो को परेशान नहीं करेंगी। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के आदेश के अनुपालन में जुटी रेंज पुलिस ने 24 मार्च से 21 अप्रैल के 28 दिन के लॉकडाउन के कार्यकाल में 84752 वाहनों की चेकिंग की। जिसमें सहारनपुर जनपद की पुलिस ने 28687 तो मुजफ्फरनगर पुलिस ने 45036 तथा शामली जिले की पुलिस ने 11029 वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग की। इस चेकिंग के दौरान 33 हजार 895 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें सहारनपुर में 10799 मुजफ्फरनगर में 16008 तथा शामली जिले में 7088 वाहनों का चालान किया गया । सहारनपुर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 2860 वाहनों को सीज कर बेवजह घूमने वालों को भी चेतावनी दी है कि अगर बाहर घूमें तो आप किसी भी इमरजेंसी पर जाने के लिए भी अपना वाहन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि सीज होने पर आपको वाहन नहीं मिलेगा।

डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में रेंज पुलिस ने इस वाहन चेकिंग अभियान में चालान किए गए वाहन चालकों से 28 दिन में 1,52,18000 रुपए शमन शुल्क के रूप में वसूल किए। इसमें सहारनपुर पुलिस ने 97,28,200 तो मुजफ्फरनगर पुलिस ने 37,91,800 तथा शामली पुलिस ने 16,98,000 रुपये वाहन चालकों से शमन शुल्क के रूप में वसूल किए हैं।

चैकिंग व चालान में मुजफ्फरनगर अव्वल



सहारनपुर डीआईजी उपेंद्र के निर्देशन में मटरगश्ती कर रहे वाहन चालकों की चेकिंग एवं चालान करने में मुजफ्फरनगर पुलिस रेंज में अव्वल बनी हुई है। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में जनपद पुलिस ने रेंज के तीनों जनपदों के मुकाबले सबसे ज्यादा वाहन चैक किए । रेंज में चैक किए गए वाहनों की संख्या 84,752 है। जिसमें मुजफ्फरनगर पुलिस अकेले आधे से ज्यादा वाहन चैक किए। मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस दौरान 45036 वाहन चैक किए । इसी तरह रेंज में 33,895 वाहनों का चालान किया गया, जिसमें लगभग 16008 वाहनों का अभिषेक यादव की पुलिस ने चालान कर रेंज में खुद को अव्वल बनाया हुआ है।

सीज करने एवं शमन शुल्क में सहारनपुर नंबर वन

डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के आदेश पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी रेंज पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 2860 वाहनों को सीज किया, जिसमें 1292 वाहन सहारनपुर जिले में सीज किये गए हालांकि मुजफ्फरनगर पुलिस भी 1256 वाहन सीज कर सहारनपुर पुलिस के बराबर खड़ी है। ऐसे वाहनों से शमन शुल्क वसूलने में भी सहारनपुर पुलिस अन्य दोनों जनपदों की पुलिस से बहुत आगे है । रेंज में शमन शुल्क के रूप में वसूले गए 1,52,18000 रुपए में से 9728200 रुपए अकेले सहारनपुर पुलिस वसूल कर रेंज में नंबर वन बनी हुई है।


डीआईजी का अल्टीमेटम- लॉकडाउन का पालन करें पब्लिक

लॉकडाउन के दौरान वाहनों पर बेवजह घूमने वालों पर रेंज पुलिस के कसते शिकंजे के सवाल पर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल कहते हैं " पुलिस पब्लिक को सुरक्षित रखने के लिए चौराहों पर होकर खड़ी होकर काम कर रही है, ऐसे में नागरिकों को चाहिए कि वह कोरोना संक्रमण को हराने के लिए अपने अपने घरों में रहे। घर में रहकर ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है । उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देशित किया गया है कि जो व्यक्ति जरूरत में घर से निकला हो, पुलिस उसे चैक करके जाने दे और जो व्यक्ति बिना किसी जरूरत के लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया जाए, ऐसे वाहनों चालकों का पुलिस सख्ती के साथ चालान कर शमन शुल्क वसूले।

Next Story
epmty
epmty
Top