तेरा तुझको अर्पण और महिला ने राम मंदिर में दान कर दिए दो किलो जेवर

तेरा तुझको अर्पण और महिला ने राम मंदिर में दान कर दिए दो किलो जेवर

अयोध्या। आमतौर पर महिलाओं को जितना सोने चांदी के जेवरातों से प्यार होता है, इतना शायद उसे अपने पति और बच्चों से भी नहीं होता है। लेकिन राम मंदिर में दर्शन करने पहुंची महिला ने भगवान राम के सामने नतमस्तक होते हुए अपने सारे जेवरात उतारकर मंदिर में दान कर दिए।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक महिला द्वारा अयोध्या के श्री राम मंदिर में दान किए गए तकरीबन 2 किलो सोने के जेवरात का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल होना बताया जा रहा है।

दिल्ली की होना बताई जा रही महिला रामनवमी के पर्व के मौके पर अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए पहुंची थी। लाइन में लगी महिला जब भगवान राम की प्रतिमा के सामने पहुंची तो अचानक वह रोने लगी।लाइन में लगी महिला जब भगवान राम की प्रतिमा के सामने पहुंची तो अचानक वह रोने लगी।इस दौरान महिला ने मंदिर के पुजारी से कहा कि पुजारी जी वह थाली उठाइए।

पुजारी ने थाली उठाकर महिला के आगे की और उसने अपने तन पर सजे सोने के जेवर एक-एक करके उतारकर उस थाली में रखने शुरू कर दिए। अपने जेवरात दान करने के बाद महिला ने इत्मीनान के साथ भगवान राम के हाथ जोड़े और कहा कि तेरा तुझको अर्पण क्या लगे मेरा। उल्लेखनीय है कि इसी साल की 22 जनवरी को हुई श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद केवल एक महीने के भीतर 25 किलोग्राम सोने और चांदी के आभूषणों समेत लगभग 25 करोड रुपए का दान राम मंदिर को मिला था।

Next Story
epmty
epmty
Top