हेलीकाॅप्टर से कर सकेंगे धार्मिक स्थलों के दर्शन- वृद्धों के लिए वरदान
मथुरा। वृंदावन कुम्भ के लिए प्राईवेट कंपनी पारस एविएसन ने अनूठी सेवा शुरू की है। इसका सबसे अधिक फायदा वृद्धों और बीमार व्यक्तियों को मिलेगा। यह सेवा जहां युवाओं के लिए एन्ज्वाय राइड होगी, वहीं वृद्धों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी। हेलीकाॅप्टर के माध्यम से जहां वृद्ध वृंदावन की परिक्रमा कर सकेंगे, वहीं अनेक धार्मिक स्थानों के दर्शन कर पुण्य लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन कुम्भ का आनंद श्रद्धालुओं को दिलाने के लिए पारस एविएशन ने हेलीकाॅप्टर सेवा का शुभारम्भ कर दिया है। यह यात्रा प्रेम मंदिर से शुरू होगी। इस सेवा में परिक्रमा मार्ग को भी शामिल किया गया है। कंपनी का मुख्य फोकस वृन्दावन कुंभ है। श्रद्धालु इसके माध्यम से न केवल कुंभ को देख सकेंगे, बल्कि नवनिर्मित देवराहा घाट, शाही स्नान एवं यमुना महारानी के दर्शन भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पांच छह मिनट की यह सेवा विशेषकर उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो वृद्ध हैं या आथ्राईटिस जैसी बीमारी से ग्रसित हैं। वृद्धावस्था या फिर रोगी, जो कि वृंदावन की यात्रा करने में असमर्थ हैं, वे इस हेलीकाॅप्टर की सहायता से यह यात्रा कर सकते हैं। मेला अधिकारी नागेन्द्र प्रताप ने की ओर से आदर्श व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाया गया है। हेलीकाॅप्टर सेवा के लिए टिकट हेलीपैड पर ही मिलेगा तथा एक बार में चार लोग ही इस सेवा का आनन्द ले सकेंगे।
सुबह दस से शाम छह 6 बजे तक चलने वाली यह सेवा युवाओं के लिए आकर्षक मनोरंजन का साधन भी होगी, क्योंकि वे हेलीकॉप्टर पर बैठकर जमीन की चहल-पहल का आनंद ले सकेंगे।