शायर अल्लामा इकबाल के जन्मदिन पर 'विश्व उर्दू दिवस' का आयोजन

शायर अल्लामा इकबाल के जन्मदिन पर विश्व उर्दू दिवस का आयोजन

मुजफ्फरनगर। उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन एवं उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में उर्दू के मशहूर शायर अल्लामा इकबाल के जन्मदिवस के मौके पर आज विश्व उर्दू दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुजफ्फरनगर के गय्यूर महल में किया गया। उसी दौरान उर्दू विषय में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं, उर्दू साहित्यकारों, शायरों एवं उर्दू अध्यापकों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त आयोजन में उर्दू में अच्छे नंबर हासिल करने पर छात्र छात्राओं को शाबाशी दी।

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जुनैद हारिस, डायट वाइस प्रिंसिपल मोहम्मद अल्ताफ, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन को अल्लामा इकबाल अवार्ड, साबिर खान, राव अब्दुल सत्तार, रईसुद्दीन राणा, अमीर नेटोरी, डा0 अकील मलिक, डाक्टर नौशाद, अल्ताफ उर रहमान और जावेद खान को बाबा-ए -उर्दू मौलवी अब्दुल हक अवार्ड, उर्दू अध्यापकों को शिक्षा के मैदान में उत्कृष्ट सेवा के लिए मौलाना आजाद अवार्ड और शायरों को डा0 राहत इंदौरी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रोफेसर जुनैद हारिस ने संबोधन में कहा कि अल्लामा इकबाल हिंदुस्तान की अजीम शायर थे उनके जन्मदिन पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उर्दू दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा की अल्लामा इकबाल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी अर्पित की जाती सकती है, जब हम उर्दू को अपनाएंगे और दूसरों को भी उर्दू सीखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने मुजफ्फरनगर की दोनों संस्थाओं को उर्दू के विकास में अहम योगदान देने पर बधाई दी।

डाइट वाइस प्रिंसिपल मोहम्मद अल्ताफ ने कहा की उर्दू हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब की जबान है उर्दू बहुत मीठी जबान है इस जबान ने साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा दिया। उन्होंने सभी उर्दू अध्यापकों को उर्दू भाषा की उत्कृष्ट सेवा करने पर बधाई दी और उर्दू में अच्छे नंबर हासिल करने पर छात्र छात्राओं को शाबाशी दी।


जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफीकीन ने उर्दू दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा कि उर्दू ऐसी भाषा है जो पूरे भारत में बोली और समझी जाती है पूरी दुनिया में उर्दू के चाहने वाले मौजूद हैं। उन्होंने कहा की उर्दू उत्तर प्रदेश की द्वितीय राजभाषा है और हर सरकारी विभाग में उर्दू अनुवादक मौजूद हैं इसलिए भाषा के विकास के लिए उर्दू भाषियों को उर्दू में अपनी दरखास देनी चाहिए उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कन्वीनर मोहम्मद साबिर खान ने परिषदीय विद्यालयों में कम से कम 20,000 उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की।

राव अब्दुल सत्तार एवं डा0 अकील मलिक ने कहा कि मिशन प्रेरणा के तहत जिस तरह अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है उसी तरह उर्दू अध्यापकों को भी उर्दू विषय का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए अल्ताफ उर रहमान ओम और अमीर नेटोरी ने उर्दू अध्यापकों से रीड ए लोंग और दीक्षा एप पर उर्दू भाषा का इस्तेमाल करने की अपील की और उन्होंने कहा की अपनी तहरीर में उर्दू लिपि के प्रयोग पर जोर दिया।


उर्दू अनुवादक राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तहसीन अली ने कहा कि सरकारी विभागों में द्वितीय राजभाषा उर्दू के इस्तेमाल को यकीनी बनाएं। उन्होंने उर्दू प्रेमियों से उर्दू में अपनी दरखास्त देने पर जोर दिया डाक्टर नौशाद और को साफ अहमद ने सभी उर्दू प्रेमियों और उर्दू अध्यापकों को विश्व उर्दू दिवस की मुबारकबाद दी उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महासचिव शहजाद अली ने संस्था का परिचय कराया जिला अध्यक्ष शराफत अली ने प्रोग्राम में आए सभी अतिथियों अध्यापकों उर्दू प्रेमियों और खास तौर से प्रेस बंधुओं का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति-पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया और प्रोग्राम को कामयाब बनाने पर सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया प्रोग्राम का आगाज कारी सलीम मेहरबान की तिलावत ए कुरान और हाफिज मोहम्मद शाह नगर की नाते पाक से हुआ कलीम त्यागी और डाक्टर ताहिर कमर ने संयुक्त संचालन किया।

प्रोग्राम में शराफत अली, रईसुद्दीन राणा, कलीम त्यागी, तहसीन अली, शहजाद अली, रियाज अली, औसाफ अहमद, शमीम कस्सार, बदरुल जमा खान, महबूब आलम, शोएब अहमद, कारी सलीम आदि का विशेष योगदान रहा। इस प्रोग्राम में डाक्टर शमीम उल हसन, मौलाना मूसा कासमी तोहिद त्यागी, कारी तोहिद अजीज, मोहम्मद साजिद, अमजद सैफी, मोहम्मद मुस्तकीम, मेराज खालिद, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद आरिफ, अमीर आजम, ताहिर कमर, मौ0 सुहैल, मुहम्मद अकबर, अरीबुद्दीन, मुहम्मद शारिक, इम्तियाज अली, इमराना परवीन, शाइस्ता, रोशन आरा, शहनाज कुरैशी, महबूब आलम एडवोकेट, मुहम्मद मूसा, रय्यान त्यागी, मुहम्मद एजाज, मुहम्मद आरिफ, सरवर, कारी अय्यूब आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top