जलभराव से तंग महिलाओं ने कमिश्नर के सामने जोड़े हाथ

जलभराव से तंग महिलाओं ने कमिश्नर के सामने जोड़े हाथ

इटावा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नगरीय इलाको में साफ सफाई की व्यवस्था की कलई आज इटावा में कानपुर मंडल के आयुक्त राजशेखर के दौरे पर उस समय खुल गयी जब शहर की मलिन बस्ती मे एक महिला हाथ जोड़ कर उनसे विनती करने लगी। उनसे

महिला के हाथ जोड़कर विनती करने के वाक्ये को देख मंडलायुक्त के साथ मौके पर आए सभी अधिकारी हक्के बक्के रह गए। महिला की शिकायत के बाद मंडलायुक्त के सामने ही नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी उसकी समस्या का निस्तारण करने के लिए त्वरित ढंग से उसके साथ रवाना हो गए।

असल में जिस महिला ने शिकायत की वो अपने इलाके में जलभराव से परेशान थी और इसी वजह से उसने मंडलायुक्त के सामने जलभराव की समस्या का मुद्दा हाथ जोड़ करके विनती की मुद्रा में उठाया।

कानपुर के मंडल आयुक्त राजशेखर दो दिनी भ्रमण पर इटावा आए हुए हैं। आज दूसरे दिन मंडलायुक्त इटावा के तमाम अधिकारियों के साथ में शहर की मलिन बस्ती रानीबाग पर साफ सफाई का निरीक्षण कर रहे थे।

रानी बाग की रहने वाली रामप्यारी ने कहा कि जब कभी बड़े अफसर मलिन बस्ती का दौरा करने के लिए आते हैं तो सफाई इस कदर कराई जाती है कि ऐसा प्रतीत होता है कि कभी वो इलाका गंदा ही नहीं हुआ हो।

Next Story
epmty
epmty
Top