कोरोना से महिला की मौत-सड़क पर ही शव उतारकर एम्बुलेंस ले भागा ड्राइवर

कोरोना से महिला की मौत-सड़क पर ही शव उतारकर एम्बुलेंस ले भागा ड्राइवर

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की माहमारी अब इंसानियत पर बुरी तरह से भारी पड़ने लगी है। कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो जाने के बाद एंबुलेंस चालक उसके शव को सड़क पर छोड़कर ही भाग गया। बाद में मामले की जानकारी पाकर पहुंचे महिला के परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले गए।

दरअसल जनपद के गांव भारथू निवासी वृद्ध महिला इंदु देवी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। बुधवार को वह अपनी बेटी अर्चना शर्मा के साथ इलाज करवाने के लिए जहानाबाद स्थित सदर अस्पताल में आई थी। जहां उसकी कोरोना की जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट में वृद्धा पॉजिटिव पाई गई। बताया जा रहा है कि उक्त महिला को हांफने की भी शिकायत थी और उसकी सांसे भी बहुत तेज गति से चल रही थी। हालातों की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल से महिला को चिकित्सकों द्वारा पटना के लिए रेफर कर दिया गया था। एंबुलेंस से गंभीर रूप से बीमार वृद्धा को पटना ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक वृद्धा का निधन हो गया। वृद्धा की मौत की जानकारी जब एंबुलेंस चला रहे ड्राइवर को लगी तो उसने एक्सिस बैंक राजा बाजार अंडरपास के समीप अपनी एंबुलेंस रोकी और बीच सड़क पर ही महिला के शव के साथ उसकी बेटी को भी उतार कर फरार हो गया। सड़क पर एक वृद्ध महिला का शव देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कोई भी व्यक्ति महिला के शव के नजदीक जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पहले वहां पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची। बाद में अपर थाना अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की तो उक्त मामला सामने आया। बताया गया है कि सूचना पाकर महिला के परिजन अस्पताल पहुंचे और कोविड-19 के प्रावधानों के तहत और पीपीई किट में उनका शव लपेटकर दाह संस्कार के लिए अपने घर ले गए।





Next Story
epmty
epmty
Top