बिजली का खंभा गिरने से महिला की मौत - लोगों ने किया जींद - रोड जाम
जींद। हरियाणा के जींद जिले के सफीदों उपमंडल के खातला गांव में खेत में काम कर रही एक महिला की बिजली का खम्भा गिरने से हुई मौत से गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों ने आज यहां शव खानसर चौंक पर रखकर जींद-पानीपत मार्ग पर रख कर लगभग चार घंटे तक जाम रखा तथा प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जाम के दौरान काफी तादाद में महिलाएं मौजूद थीं। परिजनों और ग्रामीणों ने इस घटना के पीछे बिजली विभाग को दोषी ठहराया और एसडीओ, जेई और लाईनमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाम की सूचना पाकर नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक(डीएसपी) धर्मबीर सिंह, सिटी थाना प्रभारी रामकुमार, सदर थाना प्रभारी संजय कुमार, थाना प्रभारी पिल्लूखेड़ा छत्रपाल सिंह और बिजली विभाग के एसडीओ संदीप गोदारा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों का कहना था कि गांव में बिजली के अनेक खंभे आड़े तिरछे और झुके हुए खड़े हैं। गत एक वर्ष से किसी भी घटना होने का अंदेशा जताया जा रहा था। विभाग की लापरवाही के कारण महिला माया देवी की जान गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में माया के पति सतबीर ने कहा कि वे दोनों हर रोज की तरह खेत में गए थे। पत्नी खेत में घास फूस इकठ्ठा कर रही थी तथाा वह अन्य कार्य कर रहे था। इसी दौरान उनके खेत में खड़ा बिजली का खंभा अचानक पत्नी के ऊपर गिर गया। खंभे के नीचे दब कर बुरी तरह से घायल पत्नी को किसी तरह बाहर निकाल सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। सतबीर का आरोप था कि उन्होंने विभाग और कर्मचारियों को कई बार खंभा ठीक करने के बारे में कहा लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की।
डीएसपी धर्मबीर ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने थाना प्रभारी की ओर से ग्रामीणों को इस बारे में लिखित आश्वासन भी दिया लेकिन वे जाम खोलने पर राजी नहीं हुये। ग्रामीणों का कहना था कि प्राथमिकी में किसी भी आरोपी का नाम शामिल नहीं है। डीएसपी ने ग्रामीणों से कहा कि वे जो भी नाम देंगे उन्हें प्राथमिकी में शामिल कर लिया जाएगा। इसके बाद ही परिजन और ग्रामीणा जाम खोलने पर राजी हुये।
वार्ता