धूमधाम से मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

धूमधाम से मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

लखनऊ। सविता समाज युवा संस्थान द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया।


सविता समाज युवा संस्थान द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती कर्पूरी पार्क सेक्टर एच में धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सविता युवा संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय शर्मा व समाजसेवी प्रहलाद नन्द ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही सविता समाज युवा संस्थान के संस्थापक स्व. अनूप वर्मा को भी श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।


कार्यक्रम में सविता युवा संस्थान के उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री प्रभात कुमार, महासचिव हरिशंकर नन्द, संगठन मंत्री विमल कुमार नन्द, कोषाध्यक्ष राम सुमिरन व विधिक सलाहकार चन्द्रशेखर आजाद ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय शर्मा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बताये हुये रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर हमारे समाज के ही नहीं अपितु सभी पिछड़ी जाति के नेता थे।


उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सभी के प्रिय नेता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा लगा दिया। उनके त्याग व कर्तव्यनिष्ठता से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। पंकज शर्मा ने संस्थान के संस्थापक स्व. अनूप वर्मा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव समाज को एकजुट बनाये रखने का प्रयास किया। आज उन्हीं के प्रयासों से हम सब साथ एकत्रित हुए हैं। महासचिव हरिशंकर नन्द ने भी जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताये हुये रास्ते पर चलने की बात कही।


अनुभव सांस्कृतिक दल के राजेश कुमार त्रिपाठी व सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सपा नेता संजय विद्यार्थी, भानु प्रताप सिंह, एसपी नन्द, बुद्धप्रकाश, संजय शर्मा, विजय वर्मा उर्फ मोनू, मोनू शर्मा, सूरज शर्मा, कौशल किशोर, परविन्दर, समाज के वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी समेत नन्द प्रेरणा स्रोत व नन्द युवा वाहिनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top