क्या भारत में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम अकाउंट होंगे बंद?
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर और तलवार लटकना संभव माना जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इन सोशल मीडिया कंपनियों पर अब कार्यवाही की जा सकती है। केंद्र सरकार ने जो मोहलत सोशल मीडिया कंपनी को दी थी उस पर वह खरा नहीं उतर पाई है। आज 3 माह पूरे होने को है मगर सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा नियमों का पालन करने के निर्देश अभी तक भी जारी नहीं किए गए हैं।
दरअसल भारत के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 25 फरवरी 2021 को सोशल मीडिया कंपनी को नए नियमों का पालन करने का निर्देश दी गए थे। जिसके लिए कंपनियों को 3 माह का समय भी दिया गया था। इन सोशल मीडिया कंपनी को भारत में कंप्लेंट अधिकारी, नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी कहा गया था जिनका कार्य क्षेत्र भारत में होना जरूरी रखा गया था।
आपत्तिजनक कंटेंट की निगरानी, कंप्लेंट्स रिपोर्ट आपत्तिजनक सामग्री को हटाना आदि निर्देशों को जारी किया गया था। जिसके आधार पर कंपनी को नए नियम बनाने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया था। 25 मई को समय समय पूरा हो चुका है। जो भारत सरकार द्वारा दिए गए थे। मगर अभी तक कंपनी के तरफ से नए नियमों को लेकर कोई सूची जारी नहीं की गई है। आज आखिरी तारीख है अब देखना यह होगा कि सोशल मीडिया कंपनी के नियम बन चुके हैं या फिर उन्होंने अभी तक कोई कार्य नहीं किया है। अगर सोशल मीडिया कंपनी द्वारा भारत सरकार के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया गया है तो यह एक बड़ा सवाल होगा। सोशल मीडिया कंपनी को लेकर बहरहाल अगर कंपनी द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया होगा और नई गाइडलाइन नहीं बनाई गई होगी तो सोशल मीडिया कंपनियों पर कार्रवाई होना निश्चित है।
26 मई 2021 से यानी कल धारा 79 के तहत इंटरमीडियरी के नाते लायबिलिटी से छूट मिली हुई है। मंत्रालय का मत है कि भारतीय संविधान ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसलिए 26 मई से नए नियम लागू होने जा रहे हैं। अगर कंपनी द्वारा इन नियमों का पालन नहीं कराया जाता और इंटरमीडियरी स्टेटस हट सकता है और भारत के मौजूदा कानून के तहत आपराधिक कार्यवाही के दायरे कंपनी आ सकती हैं और उन पर कार्यवाही की जा सकती है।