प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने बीच सड़क पति को पीटा- पति ने महिला को....

उरई। प्रेमी संग शॉपिंग करती घूम रही महिला को जब पति ने देख लिया तो प्रेमी के प्रेम में बुरी तरह से डूब चुकी महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की बीच सड़क पर लात घूसों से पिटाई कर डाली। इसी दौरान मौके पर जमा हुई तमाशबीनों की भीड़ ने भी महिला के हाथों पिट रहे पति पर अपने हाथ साफ किये। इस बात का पता चलने पर कि महिला के हाथों पीट रहा व्यक्ति कोई मनचला नहीं बल्कि महिला का पति है तो उसके साथ मारपीट कर रहे लोग खिसियानी बिल्ली बनकर वहां से खिसक लिए।
दरअसल सोशल मीडिया पर भरे बाजार एक युवक की पिटाई का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश के उरई में चुर्खी रोड बघौरा स्थित देसी दारू के ठेके के पास का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा करते हुए अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की सड़क पर ही लात घूसों से बुरी तरह से पिटाई कर डाली।
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला और एक युवक अधेड़ उम्र के व्यक्ति पर सरेआम लात घूसों से मारपीट कर रहे हैं। जब कुछ लोगों ने मारपीट कर रही महिला और युवक को रोकने की कोशिश की तो पिटाई कर रहे लोगों ने बताया की पीट रहा व्यक्ति महिला का पति है और जो महिला के साथ युवक अधेड़ की पिटाई कर रहा है वह महिला का बॉयफ्रेंड है।
इस दौरान कुछ तमाशबीन लोगों ने भी पति की पिटाई कर डाली। कुछ लोगों ने सड़क पर हो रही मारपीट के इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि मारपीट का शिकार हुए व्यक्ति का केवल इतना कसूर था कि उसने अपनी घरवाली को उसके पुरुष मित्र के साथ भरे बाजार मौज मस्ती उड़ाते देख लिया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची उस समय तक सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे तीनों लोग मौके से जा चुके थे।