WHO ने लॉन्च किया माेबाइल ऐप, तम्बाकू की लत छुड़वाने में होगा मददगार

WHO ने लॉन्च किया माेबाइल ऐप, तम्बाकू की लत छुड़वाने में होगा मददगार

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को एक मोबाइल एप्लिकेशन 'क्वीट टोबैको ऐप' लॉन्च किया जिसका मकसद तंबाकू की लत छुड़वाने में लोगों की मदद करना है।

दक्षिण-पूर्व एशिया में संगठन की निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने ऐप लॉन्च करते हुये कहा कि तंबाकू हर रूप में घातक है और इस ऐप की ही तरह कुछ ऐसी बेहद जरूरी चीजें होती हैं जो इसे छोड़ने के लिये इच्छुक लोगों को समर्थन देने में मददगार साबित होती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस ऐप की मदद से लोग तंबाकू सेवन के बारे में जागरूक हो पायेंगे कि यह कितना खतरनाक है। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो इनके सेवन से छुटकारा तो पाना चाहते हैं, लेकिन छोड़ नहीं पाते हैं। ऐसे में यह ऐप उनके लिये मददगार साबित होगा।

संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह पहला ऐप है जो यूजर्स को अपना लक्ष्य निर्धारित करने, तंबाकू खाने की बहुत इच्छा होने पर उसे काबू में करने और तंबाकू छोड़ने के अपने निर्णय पर बने रहना सिखाता है।

स्वास्थ्य संगठन ने बताया, एक अनुमान के मुताबिक तंबाकू दुनिया में होने वाली उस तरह की मौतों की सबसे बड़ी वजह है जिन्हें चाहे तो रोका जा सकता है। इससे हर साल करीब 80 लाख लोगों की जान जाती है। यह संगठन के दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र में 16 लाख लोगों की जान ले ली है। यहां न केवल तंबाकू का सेवन अधिक मात्रा में किया जाता है बल्कि यह इसका सबसे बड़ा निर्माता भी है।

बयान में कहा गया है कि तंबाकू का उपयोग गैर-संचारी रोगों या छुआछूत से न फैलने वाली बीमारियों जैसे कैंसर, दिल की बीमारी, मधुमेह, फेफड़े से संबंधित कोई पुरानी बीमारी के लिये जोखिम का एक बड़ा कारक है। कोरोना के समय में तंबाकू का सेवन करने वाले संक्रमितों की स्थिति अधिक गंभीर होने की भी संभावना बनी रहती है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top