इंतजार हुआ खत्म-सीबीएसई बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट जारी
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड के दसवीं कक्षा के लाखों छात्र छात्राओं के इंतजार को खत्म करते हुए बोर्ड की ओर से दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल दसवीं कक्षा में कुल 99.04 प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। छात्र-छात्राओं में अपना रिजल्ट जानने के प्रति भारी उत्सुकता बनी हुई है और उन्होंने साइबर कैफे के अलावा अपने मोबाइल थामकर रिजल्ट तलाश करने शुरू कर दिए हैं।
मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई बोर्ड की ओर से घोषित किए गए दसवीं कक्षा के रिजल्ट का प्रतिशत 99.04 रहा है। पिछले साल की तरह इस बार भी टॉपर रहे छात्र-छात्राओं का ऐलान नहीं किया है। गौरतलब है कि कोरोना की वैश्विक महामारी की वजह से इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं का परिणाम निर्धारित करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी। जिसके तहत छात्र-छात्राओं के रिजल्ट जारी किए गए हैं। इस साल रिजल्ट के लिए पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को आधार वर्ष रेफरेंस ईयर माना गया है। विषयवार अंक तय करने का भी यही तरीका रहा। रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही इस बार का रिजल्ट तैयार किया गया है। हालांकि छात्रों के विषयवार अंक औसत अंकों से 2 अंक कम या ज्यादा हो सकते हैं।