राकेश टिकैत की बॉर्डर पर कबड्डी खेलते हुए वीडियो वायरल

नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि बिलो के विरोध में किसानों के साथ आंदोलन कर रहे किसान नेता एवं भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत की कबड्डी खेलते हुए सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं।
तीन कृषि बिलों को वापस कराने के लिये 10 महीनों से गाजीपुर बॉर्डर जुट रहे है। लेकिन आज उनकी बॉर्डर पर ही अलग अंदाज में वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कबड्डी का फिल्ड बनाकर राकेश टिकैत और कुछ किसान कबड्डी गेम खेल रहे हैं। फिल्ड के चारों और किसान खड़े हैं और वीडिया में कॉमेन्टर की भी आवाज आ रही है। वीडियो में राकेश टिकैत अपने गांव वाले देशी अंदाज में कबड्डी खेलते दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty