वनस्पति और उड़द दाल महँगी, गेंहू, चीनी, गुड़ में टिकाव

नयी दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में घट-बढ़ के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में मंगलवार को वनस्पति की कीमत बढ़ गई जबकि अन्य तेलों में टिकाव रहा। उड़द दाल में भी बढोतरी दर्ज की गयी। गुड़ के साथ ही चीनी और गुड़ में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन: वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का सितंबर वायदा 25 रिंगिट लुढ़ककर 3,867 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.68 सेंट चढ़कर 61.62 सेंट प्रति पौंड पर बोला गया।
स्थानीय बाजार में आवक कम रहने से वनस्पति 146 रुपये प्रति क्विंटल महँगा हो गया। सूरजमुखी तेल, मूँगफली तेल, सोया तेल, सरसों तेल और पाँच आयल के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty